*जगतगुरु श्रील प्रभुपाद की जय पतित पावन श्री गुरु महाराज की जय*
मेरी योग्यता तो कुछ नहीं है गुरु महाराज के बारे में कुछ बोल सकुं फिर भी प्रयास करती हूं कि गुरु महाराज की कृपा से और भक्तों की कृपा से कुछ बोल सकुं । जब गुरु महाराज लॉकडाउन में जूम के माध्यम से मेरे घर आए तो ,यह एहसास मेरे अंदर काफी दिनों तक रहा कि गुरु महाराज ने कैसे मेरे द्वारा चढ़ाए गए प्रसाद को स्वीकार किया और उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया कृष्णेर मतिर अस्तु|
गुरु महाराज ने कोलकाता में प्रचार के दौरान एक भक्त को गौरांग बोलना सिखाया जैसे कि वह गौरांग नहीं बोल पा रहा था और उन्होंने गौरांग अलग-अलग बोलकर उसे ढंग से सिखाया और आगे उसे निताई बोलना सिखाया अपने घुटने और टाई को जोड़कर उसे निताई बोलना सिखाया |
एक बार किसी अन्य भक्त की गलती थी लेकिन प्रभुपाद जी उसका कारण गुरु महाराज को समझ कर उन्हें डांट रहे थे तभी गुरु महाराज ने अपनी विनम्रता दिखाई और उस भक्त की गलती अपने ऊपर ले ली और प्रभुपाद जी से उन्होंने क्षमा भी मांगी|
अगर देखा जाए तो श्रील भक्ति विनोद ठाकुर ने भक्ति रूपी बीज को बोया जिसे भक्ति सिद्धांत सरस्वती ठाकुर जी ने एक माली की तरह उसे सींचा तथा प्रभुपाद जी जिसमें से एक विशाल तथा पूरे संसार को अपनी छाया के नीचे रख सकने वाले वृक्ष हुए जिसके फल है हमारे गुरु महाराज|
मैं गुरु महाराज से क्षमा प्रार्थी हूं कि मैं उनका दिया हुआ वचन नहीं निभा पा रही हूं ,मुझे भक्तों का संग ठीक से नहीं हो पा रहा है और अपनी क्षमता के हिसाब से प्रचार एवं बुक डिसटीब्यूशन नहीं कर पा रही हूं इसके लिए मैं गुरु महाराज से क्षमा प्रार्थि हूं और मुझे उनके आशीर्वाद की सख्त जरूरत है जिससे मैं ये सेवा कर सकूं।
आपकी तुच्छ शिष्या*
रूपमई गौर प्रिया देवी दासी*!