Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Kamalanātha Keśava Dāsa ( - India)

मेरे प्रिय गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम.   
नमो ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रतिष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामीं इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तरिणे''

गुरु महाराज आपको 76 प्राकट्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।      
मैं आपके चरणों में कृतज्ञता अर्पण करता हूं कि आपने मुझ जैसे पतित जीव को अपने चरणों में शरण दी एवं पवित्र पतित पवन हरि नाम प्रदान किया जिसकी मैं योग्य नहीं था फिर भी आपने अपनी अहैतुकी कृपा प्रदान की । गुरु शब्द का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है जिस प्रकार गुरु (बृहस्पति) पृथ्वी की ओर आने वाले समस्त उल्कापिंड को अपनी गुरुत्वाकर्षण शक्ति से अपनी ओर खींच कर पृथ्वी की रक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार गुरु भी हमारे जीवन में आने वाले आने वाले संकटों को अपनी ओर आकर्षित करके हमारी रक्षा  करते हैं। 

    आपके जीवन से  हमें शिक्षा मिली हैं कि शिष्य को किस तरह से अपना जीवन जीना चाहिए आप एक उदाहरणार्थ गुरु  हैं  आपने अपने पूरे जीवन को अपने गुरु के आदेश निर्देशों को   पालन करते-करते जिया है वैष्णव द्वारा बताया गया कि गुरु का मतलब होता है अंधकार से प्रकाश की तरह ले जाना यह बात एकदम सत्य है मेरे जीवन में जब-जब कष्ट आता है तब तक मैं आपके सामने प्रार्थना करता हूं और मेरे जीवन में अंधकार समाप्त होने लगता है  आप हमेशा मेरी ऊंगली  पकड़े मुझे अंधकार से बाहर निकलते प्रतीत होते हैं यह मेरा कई बार का अनुभव है आप अपने शिष्यों से बहुत प्रेम करते तथा देखरेख करते हो।
    गुरु महाराज ,आप शारीरिक  परेशानियां /शारीरिक अक्षमताओं के होने के बाद भी आप  देश विदेश में कृष्णभावनामृत का प्रसार प्रसार नए नए तरीकों से करते रहते हैं गुरु महाराज आप जिस तरह अपने गुरु के वचनों को पूरा करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं, आप मुझ पतित आत्मा को क्षमा करें और  दया करें कि मैं भी आपको दिए गए वचनों को पूरा कर सकूं क्योंकि मुझमें कोई भी शरणागति नहीं आ  रही है और मैं अभी भी भौतिक सुख और इंद्रियत्रप्ति में ही आशक्त हूँ । हे गुरुदेव! केवल आपकी करुणा से ही मेरे उद्धार हो सकता है अतः मुझे आशीर्वाद दे मैं श्रील प्रभु पाद के मिशन को तन्मयता से प्रचार कर सकूं।
मैं भक्ति विघ्न विनाशक नरसिंह भगवान से प्रार्थना करता हूं।कि आप हमेशा स्वस्थ रहे हम जैसे पतित जीवो पर आपनी अहैतुकी कृपा  प्रदान करते  रहें।


आपका तुच्छ किकंर दास

कमलनाथ केशवदास