Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

​​​Aruṇalocana Śacīsuta Dāsa ( - India)

हरे कृष्ण दण्डवत प्रणाम गुरु महाराज कृपया करके मेरा विनम्र प्रणाम स्वीकार करें 

पतित पावन श्रील गुरु महाराज की

गुरु महाराज मैं एक तुच्छ पतित जीव हूं मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपका गुणगान कर सकूं, आपमें अन्नत गुण हैं। आप करुणा में और दयालु है। आप इतने कष्ट सहकर भी हम जैसे पतित जीवन को भौतिक संसार के अंधकार से बाहर निकल रहे हैं। 

जो इस भौतिक संसार के अज्ञान के अंधकार में भटक  लेकिन गुरु महाराज आपकी अहेतुकी कृपा से आपने अपने निष्ठावान शिष्यों को मेरे पास भेजा जिन्होंने मुझे आपके चरण कमल तक पहुंचा और आपने मुझ पर अपनी अहेतुकी कृपा दिखलाई और अपने चरण कमल का आश्रय प्रदान किया। मुझे भगवान के भक्तिमय सेवा के माध्यम से एक दिव्य आनंदमय जीवन प्रदान किया। वास्तव में मैं इसके लिए योग्य नहीं थी। 

आपके दासों का दास
Aruṇalocana Śacīsuta Dāsa