Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Pūjita Kṛṣṇapriyā Devī Dāsī ( - India)

हरे कृष्णा दंडवत प्रणाम गुरु महाराज । 
गुरु महाराज मैं आपको आपके 76  कृष्णभावनाभावित् अविरभाव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं। गुरु महाराज मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए राधा माधव और गोस्वामियों और नरसिंह भगवान से प्रार्थना करना चाहूंगी कि वह आपका स्वास्थ्य है हमेशा अच्छा बना कर रखें और ऐसे ही हमें आपके शिक्षाओं का मार्गदर्शन मिलता रहे और साथ-साथ ही मैं आपके जो सेवा करने वाले भक्त हैं उनकी भी अच्छे स्वास्थ्य के लिए नरसिंह भगवान से प्रार्थना करूंगी जो जो आपका इतने अच्छे से ध्यान रखते हैं।
 गुरु महाराज आपके आने से मेरी पूरी जीवन परिवर्तित हो गया क्योंकि जब से मुझे 22 अक्टूबर 2022 को आपसे एक गुरु चरण आश्रय हुआ तब से आज तक मेरे जीवन में जो कुछ भी कुछ नीचे स्थितियां आई है उसमें जब मैं आपका स्मरण करती हूं तो मुझे वह सब तुच्छ लगता है आपकी कृपा से मुझे एक बहुत शुद्ध शिक्षा गुरु प्राप्त हुए जिनसे मुझे शास्त्रों का ज्ञान और आपके बारे में जानने को मिला। आपकी मुझ पर हमेशा बहुत कृपा बनी रही है जिसकी वजह से मुझे मेरे जीवन साथी मिले जो मुझे पग पग पर आपकी शिक्षाओं और लेक्चर को सुना कर आपके बारे में बताते हैं और हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार सके और लोगों को उसके बारे में बता सके। गुरु महाराज आपकी कृपा से मुझे एक कृष्णा भावना भावित फैमिली मिली जो हम सब मिलकर आपकी सेवा करने का प्रयास करते हैं आपने मुझे एक बेटा दिया जिसको हम पूरी कोशिश करते हैं कि एक कृष्णा भावना  भावित भक्त बना पाए अभी वह 8 महीने का है। गुरु महाराज आपकी कृपा मुझ पर हमेशा है और मैं आपसे प्रार्थना करूंगी कि आपकी कृपा मुझ पर , परिवार पर और मेरे बेटे पर हमेशा बनी रहे ।  इसके लिए मैं हमेशा आपका कृतज्ञ रहूंगी। 
गुरु महाराज हमारी कोई इतनी योग्यता नहीं है कि आपके गुणों के बारे में लिख पाऊं फिर भी मुझ में जितना ज्ञान और अपने गुरु से सुना है उतना बताने का प्रयास करूंगी अगर कोई गलती हुई तो मुझे माफ कर देना
गुरु महाराज जब आप प्रचार करते हैं तो आप उस इंसान की जितनी भी भूतकाल की गलतियां होती हैं उनको भूलकर अपना आशा प्रदान करते हैं वह चाहे आपको किसी भी स्थान में क्यों ना मिला हो आप उस जीव आत्मा पर अपनी कृपा जरूर देते हैं। 
गुरु महाराज आप अपने गुरु का सम्मान करते हैं जो कि आज के भक्तों में बहुत कम देखा गया है मैंने सुना है आपकी हर एक लेक्चर में आप अपने गुरु को बात का जिक्र और उनकी बातों को हर लेक्चर में बताते हो । 
गुरु महाराज आप अपने किसी भी शिष्य या शिष्य को कभी भी नाराज नहीं करते हो सबको अपना आशीर्वाद और उनको अपना समय देते हो उनकी जिंदगी में कितनी भी कठिनाइयां क्यों ना हो आप उनको निवारण करने के लिए तत्पर रहते हैं । 
गुरु महाराज जब आप हर एक लेक्चर में हंसी मजाक करते हैं और जब आप भक्तों को खुश करने का प्रयास करते हैं तो मुझे आपका वह बहुत अच्छा लगता है क्योंकि आप सबका ध्यान रखते हैं। 
गुरु महाराज जब आप अध्यक्ष बने तो आपके जीवन में भी बहुत ऐसी कठिनाइयां आई जिनका आपने बहुत ही आराम से सामना किया।गुरु महाराज मैंने आपकी बुक मिलवोके तो मायापुर किताब पाड़ी उसमें मैंने पड़ा की आपको अध्यक्ष पद से कितनी बार हटाया फिर भी आपका गुरु के प्रति और भक्तों के प्रति कोई मन में द्वेष नहीं रहा और आप अपनी भक्ति करते रहे। 
गुरु महाराज मैंने उसमें यह भी पढ़ा कि आप इतने अच्छे परिवार से थे फिर भी जब आपको मंदिरों बनाने की सेवा मिली और उसमें कुछ राशि कम पड़ रही थी तो आपने कहीं पर सैलरी पर जॉब की जबकि आप चाहते तो आप अपनी फैमिली से भी मांग सकते थे पर नहीं आपने खुद मेहनत की की और एक अच्छा डोनेशन मंदिर बनाने में दे पाए जिसे प्रभुपाद बहुत खुश हो। 
गुरु महाराज मैंने देखा कि आप अपनी साधना को सबसे पहले किया करते थे उसके लिए आपको बेशक से चोरी छिपे ही क्यों ना करनी पड़े या आपकी कितनी भी तबीयत खराब है रहती थी फिर भी आप अपनी साधना पर पूरा ध्यान देते है।

गुरु महाराज मैं आपसे एक गलती की माफी मांगना चाहूंगी जिसका पछतावा मुझे जिंदगी भर रहेगा जानती हूं वह गलती माफ करने लायक नहीं है वह गलती मेरी आखिरी थी उसके बाद वह गलती आज तक मैं दोबारा नहीं की और मैं खुद से वादा किया कि मेरी वजह से अब आपको कोई दोबारा कष्ट नहीं होगा ।
गुरु महाराज मुझे कोई छोटा या बड़ी जाने अनजाने में गलती हुई हो उसके लिए मैं आपके चरणों में गिरकर क्षमा मांगना चाहती हूँ। 
अंत में गुरु महाराज में इतना कहूंगी कि मैं अपने पति और अपने परिवार का सहयोग दूंगी आपके प्रति सेवा करने में और प्रचार के कार्य में हाथ बढ़ाने में जिससे आने वाले समय में मुझे आपका शिष्या होने पर गर्व हो सके । 

आपकी शिष्या
पूजिता कृष्ण प्रिया देवी दासी