Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2020

Chandra Prabha Tiwari (Kṛṣṇa Kathā Deśa - Middle East)

परम आदरणीय श्री गुरु महाराज जी,

हरे कृष्ण, कोटि कोटि सादर प्रणाम I

          सर्व प्रथम व्यासपूजा के शुभ अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाये I

          श्री भगवान से प्रार्थना है कि आप महाराज जी सदैव स्वस्थ रहे और आपका आशीर्वचन हमे सुनने को मिलता रहे I   

          श्री भगवान और आपकी असीम कृपा से हम श्रीकृष्णभावनामृतसंघ (इस्कान) से जुड़े हैI संघ में आने के बाद हमे ज्ञात हुआ कि श्री भगवान एक है और वह है 'श्री कृष्ण' I उन्ही कि पूजा व सेवा करनी चाहिए किन्तु यह केवल गुरु महाराज के माध्यम से ही संभव हैI श्री गुरु, भगवान के प्रतिनिधि होते है इसलिए उनकी भी पूजा करनी चाहिये I भूलकर भी श्री गुरु की निंदा या अवज्ञा नहीं करनी चाहियेI                 

          हे गुरु महाराज! यदि आप श्री भगवद्नाम का प्रचार नहीं किये होते तो हम जैसे पतित लोग इस्कान से कैसे जुड़े होते? आपके योग्य शिष्य जो हमारे शिक्षा गुरु है जो हमे भगवान श्री कृष्ण से सम्बंधित ढेर सारा अध्यात्मिक ज्ञान देते है I गुरु महाराज जी आपकी व वैष्णवों की कृपा से घर में मंदिर की स्थापना हुई है हम लोग सपरिवार श्री राधा माधव की यथा संभव सेवा कर रहे है I हम चार नियमों का पालन करते है और 16 माला हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते है तथा कृष्ण प्रसाद ग्रहण करते हैI हम सपरिवार यथा संभव नियमित उत्सवो, कक्षाओ व अन्य आयोजनों में संम्मिलित होकर सत्संग का आनंद लेते  है I

हे गुरु महाराज! जाने अनजाने आपके प्रति किसी अपराध के लिए मै क्षमा चाहती हूँ कृपया मुझे आशीर्वाद दीजिये कि मै आपका आश्रय ले सकू तथा श्री भगवान की अहैतुक भक्ति प्राप्त कर सकू I

धन्यवाद व हरे कृष्ण गुरु महाराज I

आपके आश्रय की आकांक्षी,

चन्द्र प्रभा तिवारी

प्रयाग चक्र/कृष्ण कथा देश