Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2018

Nitya Sevā Nidhi devī dāsī (Kṛṣṇa Kathā Deśa - Middle East)

माय डिअर गुरूदेव...

आपके चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। 

एक शिष्य के लिए इससे गौरव की और क्या बात हो सकती है कि वह अपने गुरुदेव  का पावन अविर्भाव दिवस मनाए जो उसकी आत्मा और जीवन है । गुरुदेव मेरे पास आपकी प्रशंसा के लिए कोई उचित योग्यता भी नहीं है।  गुरुदेव मेरे माता-पिता ने मुझे जन्म दिया और हाथ पकड़कर चलना सिखाया,  पर हे गुरुदेव आपने मुझे नया जीवन दिया है मेरा हाथ पकड़कर इस भवसागर से निकलने का मार्ग दिखाया है पर मैं मूर्ख अज्ञानी अपने स्वार्थ में इस तरह लगी हुई हूं  कि मुझे इसका भी बोध नहीं हो रहा  कि कितनी कठिन मेहनत से उसके इस आध्यात्मिक पिता ने  अपने स्वास्थ की पर्वाह न करके उसे  आश्रय दिया है  और कृष्ण नाम की महिमा को बताया है।  मुझे पता है कि बिना आपकी कृपा के मैं इस भवसागर  को पार नहीं कर सकती इसलिए हे गुरुदेव अपनी अपार कृपा दृष्टि मुझ पर बनाए रखिएगा मुझे नहीं मालूम कि इस भवसागर से कैसे पार निकलना है गुरुदेव आप इस अनर्थ के समुद्र से निकलने में मेरी सहायता करिए आप जानते हैं कि मैं कितनी मुर्ख हूं मुझे इस माया के जाल से निकाल कर इस आध्यात्मिक जगत में आने में मेरी सहायता कीजिए।  हे गुरुदेव मैं अपने मन, शरीर और वाणी को  कृष्ण के नाम को फेलाने में लगा सकूं और कृष्ण भक्ति से कभी विमुख ना होऊ ऐसा मुझे आशीर्वाद दीजिए।  हे गुरुदेव आप की अपार करुणा मई कृपा जो आपने मुझपर की है उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं बस आप मुझे यह आशीर्वाद दीजिए कि मैं इस कृष्ण भावना मृत संघ को आगे बढ़ा सकूं और आपके आदेश का पालन कर सकूं ।

आपकी आध्यात्मिक पुत्री

नित्यसेवा निधि देवी दासी