Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2022

Dharmātmā Nimāi Dāsa (Mayapur - India)

हे प्रभो! बालक नवजात मैं, क्या गुणगान कर सकता हूँ?
प्रभुपाद-प्रिय! लिखकर गीत, क्या आगान भर सकता हूँ?

तथापि छोटी-सी अभिलाषा है, लिखने की प्रत्याशा है
कि इससे दावानल के अरण्यगान तर सकता हूँ।

संप्रति जब जीवन-गाथा आपकी अनुवाद कर रहा था
कई प्रश्नों से जूझता मन में स्वयं विवाद कर रहा था

तभी कई रहस्य सुलझे, जैसे हो किसी कवि का प्रथम छंद
स्रावित होने लगे तब सर्वत्र, सत्य है यह, अनुपम मकरंद।

प्रयास यही है, यदि आशीर्वाद आपका बने रहे,
इस अधम के शीश कृपा-छत्र आपका तने रहे

तब यदि पूर्ण संगीत नहीं सही,
शब्द गीत के कुछ नित्य संग मेरे बने रहे।

आरंभ कर रहा हूँ, हे नाथ! करुणा-निधे! हे गुणाधार!
कर्णधार बने हो मेरे, लो अब विचार

मेघहीन प्रात की सुंदर प्राची विमल यथा
चित्त को शुद्ध करता आपकी निर्मल कथा।

सर्वत्र था जब आध्यात्मिकता का अधोगमन
यवन प्रदेश में हुआ तब प्रभुपाद आगमन

उन कई विशिष्ट जीवों में जिन्हें गुरु की आशा थी
थे आप एक जिसे भारत आने की प्रत्याशा थी।

तभी मिले गुरुश्रेष्ठ, जगद्गुरु श्रील प्रभुपाद
शरण ली कर नमन उनके पद्मपाद

पश्चिम में आपकी सेवा से हो प्रसन्न
हुआ आपका नित्य-गृह आगमन आसन्न।

श्रील प्रभुपाद आपको कलकत्ता भिजवाए
नहीं तो और कौन देखता मायापुर को आपके सिवाए

पथ थे कठोर, गिनती नहीं विघ्न के, कई संकट आए
पर हे प्रभुपाद-गत! तभी तो नित्य गौर-पार्षद कहलाए।

“एक दिन युवक यह बंगाली में भक्ति-प्रचार करेगा,”
थी प्रभुपाद की भविष्यवाणी, “गौर-संदेश से जगत भरेगा”

सर्वविदित है यह आज, लहराते उनकी कीर्ति पताका
थामे विजयध्वज, सिद्ध करते नाम जयपताका।

श्रीधाम मायापुर आपके नित्य गृह, पूजास्थली है
तपस्थली पूर्ण जगत आपकी, पर यह शरणस्थली है

हे चैतन्य-प्रेम-कंज-किंजल्क-वाहक! नित्य प्रभुपाद-कथा निमज्जित
विश्व भ्रमण कर जीवों को कर रहे हरिनाम अभिरंजित।

हे वैष्णव-प्रिय! शिक्षा आपकी, “वैष्णव-अपराध सर्व-अहित”
सर्व-हित हेतु प्रभुपाद-ग्रंथ करते नित्य वितरित

मानव को मानव बनने की शिक्षा देते स्वार्थरहित
हरि-प्रिय! चिंतन में रहते आपके सर्वदा लोकहित।

क्लांत हुआ प्रतीत होते आपके अंग और वेष हैं
मुख पर कृष्ण-प्रेम-स्वेद का फिर भी उन्मेष हैं

प्रभुपाद-आज्ञा हैं आपके प्राणाधार....
मर्म-वेदना से भरे, धीर, चैतन्य-अनुराग ही शेष हैं।

हे कृपानिधान! मुझपर अपराधों का बोझ बड़ा है
कृपा करो मुझ पर, ढोंग करता मन कुबड़ा है

हे नाथ! मैं अधम, अपने चरण-रजकण दे दो
छात्र मैं दुष्कर्म का, कृपा-कंकण दे दो।

आपका अधम दास,

Dharmātmā Nimāi Dāsa (dīkṣā)

India (Māyāpur)