Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2022

Nandkishore (Mayapur - India)

परम पूजनीय गुरु महाराज की जय!

जगतगुरु श्रील प्रभुपाद की जय!

परम पूजनीय गुरु महाराज मैं आपके श्री चरण कमलों में सादर प्रणाम करता हूं|

गुरु महाराज मैं तुच्छ पतित जीव आपके अनंत गुणों का अपने इस छोटे से मुख से आपका क्या गुणगान कर सकता हूं गुरु महाराज आपके दर्शन मात्र से हमें भक्ति में दृढ़ होने की शक्ति प्राप्त होती है गुरु महाराज जब भी हम आपकी कोई बुक पढ़ते हैं या कोई लेक्चर सुनते हैं या आपकी कोई क्लास अटेंड करते हैं तो इससे हमें भक्ति में आगे बढ़ने के लिए और भक्ति में दृढ़ होने की प्रेरणा मिलती है गुरु महाराज जिस प्रकार आप जेपीएस केयर टीम के माध्यम से प्रत्येक भक्त से जुड़ कर उनके भक्ति के जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करते हैं और उन्हें भक्ति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और आप अपनी शारीरिक अक्षमता के बावजूद भी प्रत्येक भक्त की सहायता के लिए इतने आतुर रहते हैं इस से पता चलता है कि गुरु महाराज कितने करुणामई है वह अपने भक्तों के लिए कितनी करुणा रखते हैं गुरु महाराज का यह स्वभाव हमें बहुत प्रभावित करता है गुरु महाराज हम पर इतनी कृपा कीजिए कि

हम आपको अपनी सेवा के माध्यम से प्रश्न कर पाए|
धन्यवाद
आपका तुच्छ दासानू दासानू दास

नंदकिशोर

Nandkishore (sheltered disciple)
Māyāpur, India