Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2022

Niranjanī Rādhā Devī Dāsī ( - India)

नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जय पताका स्वामिन् इति नामिने ।
नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने । गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥

परम पूजनीय गुरुमहाराज की जय । श्रील प्रभुपाद की जय ।

परम पूजनीय गुरुमहाराज मैं निरंजनी राधा देवी दासी आपकी आध्यात्मिक पुत्री आपके 73 वें आविर्भाव दिवस के शुभ अवसर पर आपके

श्री कमल चरणों में कोटि कोटि प्रणाम करती हूँ।

गुरु महाराज आप हमारे प्रेरणा स्रोत हैं जब भी हम भक्ति में डगमगाते है तो आप का ध्यान आते ही हमें दिशा मिलती है।

कितनी भी विषम से विषम परिस्थितियां क्यों न हों आप कभी विचलित नहीं होते हैं। आप अपने गुरु के प्रति बहुत समर्पित हैं उनके बताये हुए आदेशों का यथा रूप पालन कर रहे हैं। आपका प्रचार कार्य कभी रूकता नहीं हैं।

आप सभी का व्यक्तिगत रूप से बहुत ध्यान रखते हैं आप ने हमारे लिए अपनी कक्षाओं का सीधे हिन्दी में भी अनुवाद की व्यवस्था की है। हमारे लिए प्रश्नोत्तर सत्र भी शुरू किया है जिससे हम बहुत लाभान्वित हो रहे हैं।

प्रश्नोत्तर सत्र की कक्षाओं से हमारे अंदर उठने वाले प्रश्नों का काफी हद तक उत्तर मिल जाता है।

गुरु महाराज आप हर समय प्रचार के नये नये तरीके खोजते रहते हैं आपने कोरोना काल भी हम सब के ऊपर विशेष करूणा की, ज़ूम के माध्यम से दर्शन देकर हमें कृतार्थ किया व अपने लेक्चरों के द्वारा लगातार हमारा मार्गदर्शन करते रहे।

गुरु महाराज आप भगवद् गीता का वास्तविक चित्रण प्रस्तुत करते हैं मैं शरीर नहीं आत्मा हूं शरीर की परवाह न कर यही सोचते हैं कि कैसे गुरु व गौरांग के आदेशों को ज्यादा से ज्यादा पालन कर सकूं।

पतित जीवों के उद्धार के लिए आप अनेकों पुस्तकों का प्रकाशन कर रहे हैं।

नवद्वीप परिक्रमा में आपके प्राण बसते हैं सभी परिक्रमा पार्टीयों को आप इंटरनेट के माध्यम से लीलाओं का बहुत रूचि पूर्वक वर्णन करते है ताकि सभी को परिक्रमा का ज्यादा से ज्यादा लाभ हो।

जब आपके मुख से गौरांग या नित्यानंद शब्द का उच्चारण होता है तो ऐसा लगता है जैसे वो दोनों वहां साक्षात् उपस्थिति हों।

मैं राधा-माधव, राधा श्यामसुंदर व ग़ौर निताई से प्रार्थना करती हूं कि आपको स्वास्थ्य लाभ दे व आपके मिशन को पूरा करने की शक्ति दें, ताकि हम सभी भक्तों को आप का मार्ग दर्शन व आशिर्वाद मिलता रहें।

आपकी आध्यात्मिक पुत्री,

निरंजनी राधा देवी दासी।

साहिबाबाद, गजियाबाद, UP (India)