Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2023

Geeta Singh (Vrindavan - India)

नमः ॐ विष्णुपादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयापताका स्वामिन्न इति नामिने
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धामादाय नगर ग्राम तारिने

जगद गुरु श्रील प्रभुपाद की जय।

मैं आपके चरण कमलों में विनम्र दंडवत प्रणाम कर अर्पित करती हूं। गुरु महाराज, आपको व्यास पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और गौरांग महाप्रभु से इस शुभ दिन की ढेर सारी खुशी के लिए प्रार्थना करती हूं।

गुरु महाराज, आपके आशीर्वाद से पिछले वर्ष कार्तिक मास वृंदावन में मुझे आपसे आश्रय मिला। महाप्रभु की कृपा से सन् २०१९ में मुझे मायापुर जाने का अवसर मिला और वहां १० दिन नवद्वीप परिक्रमा का सुअवसर मिला। गुरु महाराज, वहीं मुझे आपके बारे में पता चला। मैं नहीं जानती थी कि दीक्षा क्या होती है और गुरु महाराज कौन होते हैं, परंतु आपके शिष्यों को देखकर पता चला कि गुरु के प्रति क्या प्रेम समर्पण होता है।

आपकी हम सभी पर कितनी कृपा है। आप कितने कृपालु हैं। गुरु महाराज, आपको तभी से मेरा ह्रदय अपना गुरु मानने लगा। मैं नहीं जानती थी कि मेरी दीक्षा कब होगी लेकिन गौरांग महाप्रभु से प्रार्थना और सभी वैष्णव से आशीर्वाद मांगती हूं कि आपके श्री चरणों में हमेशा रहूं।

गुरु महाराज, आपकी बहुत बड़ी कृपा है हम सभी पर जो हम आपके दर्शन, सेवा, प्रवचन, सूचना आदि सभी का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन मैं बहुत अच्छे से नहीं समझ पाती क्योंकि अंग्रेजी और बांग्ला मुझे नहीं आती परंतु आपके दर्शन मात्र से ही मुझे एक शक्ति मिलती है शायद उसी को कृपा कहते हैं।

गुरु महाराज, गौरांग महाप्रभु की मुझ पर बहुत बड़ी कृपा है कि वे मेरे इतने अवगुणों के बाद भी मुझ पर अपनी कृपा की। मैं प्रार्थना करती हूं कि मैं अच्छे से आध्यात्मिक जीवन में आगे प्रगति कर सकूं और भगवान की सेवा करती रहूं और वैष्णव अपराधों से बच सकूं।