Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2023

Amṛtamayī Gopīkā Devī Dāsī (Ahmedabad - India)

हरे कृष्ण गुरु महाराज।

आपके चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम।

श्रील प्रभुपाद की जय।

श्रील गुरु महाराज की जय।

हे गुरु महाराज। आपके बारे में मैं क्या कहूं। मेरे हृदय में आपके लिए बहुत बहुत प्रेम और सम्मान है। मैं आपके चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम करती हूं।

गुरु महाराज, मैं आपसे इतना तो नहीं मिली और मिलने भी नहीं आ पा रही, परंतु मुझे हृदय से कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैं आपसे दूर हूं।

गुरु महाराज, जैसे भगवान अंतर्यामी हैं, वैसे ही आप भी अंतर्यामी हैं। आप मेरे हृदय की सभी बात जानते हैं। जब भी मुझे घर से संबंधित या आध्यात्मिक जीवन में कुछ समस्या आती है, मैं आपसे बहुत हृदयपूर्वक प्रार्थना करती हूं तो किसी न किसी माध्यम से आपके व्हास्टैप पर मैसेज, आपके फेसबुक पर मैसेज या किसी माध्यम से मुझे उत्तर मिल जाता है। आप मेरा बहुत ध्यान रखते हैं। इस कारण मैं कभी भी आपसे दूरी अनुभव नहीं करती हूं।

मैं आज जो कुछ भी कर पा रही हूं, वह आपकी कृपा से ही कर पा रही हूं। आप कितने दयालु हैं, इतने कृपालु हैं कि हमारी बड़ी बड़ी गलतियों को आप देखते नहीं हैं और अपनी कृपा बरसाते रहते हैं।

गुरु महाराज, मैं आपकी बहुत आभारी और ऋणी हूं, मैं कभी भी आपका ऋण नहीं चुका पाऊंगी। आपकी देह में इतना कष्ट होने पर आप सदैव हमारे लिए प्रार्थना करते रहते हैं। मेरे हृदय को आपकी यह दयालुता बहुत स्पर्श करती है।

मैं आपसे विनती करती हूं कि मैं आपके आदेशों का ठीक से पालन कर सकूं और आपकी सेवा का अवसर प्राप्त कर सकूं। आपके आदेश के अनुसार और आपके आशीर्वाद के कारण मैं प्रभुपाद के मिशन में पुस्तक वितरण करने का प्रयास करती हूं। मैं अपने घर परिवार में सबके लिए बहुत प्रार्थना करती हूं कि सभी कृष्णभावनामृत का पालन करें। आपके आशीर्वाद से ही मेरा बेटा, बेटी और दामाद भी भक्ति के मार्ग को धीरे धीरे अपना रहे हैं।

हे गुरु महाराज, मैं आपसे हृदयपूर्वक प्रार्थना करती हूं कि मेरे प्रभुजी और घर के सभी सदस्य भक्ति में आगे बढ़ें और उन सभी को भी आपके चरणों में स्थान मिल सके।

आपकी शिष्या

अमृतमयी गोपिका देवी दासी