Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2023

संतोषी नेगी (Santoshi Negi) (Vrindavan - India)

अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया

चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरुवे नम : ।।

 

नाम विष्णु-पादय कृष्ण-प्रेष्ठय भू-तले

श्रीमते भक्तिवेदांत-स्वामी इति नामिने

नमस ते सारस्वते देवे गौर-वाणी-प्रचारिणे

निर्विशेष-शून्यवादी-पश्चात्य-देश-तरीने

 

नम विष्णु-पादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले

श्रीमते जयपताका-स्वामी इति नामिने

नमो आचार्यपादाय निताई-कृप-प्रदायिन

गौर-कथा धमाध्याय नगर-ग्राम तारिने

 

श्रीला प्रभुपाद की जय।

.पु. श्रीला जयपताका स्वामी गुरू महाराज आपके चरणकमलों में दंडवत प्रणाम  

.पु. जयपताका स्वामी गुरु महाराज की जय।

श्रील गुरु महाराज आपके व्यासपुजा महामहोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हरे कृष्णा गुरू महाराज आपके व्यासपूजा के महोत्सव के अवसर पर मेरी पहली शब्दांजलि है कृपा करके स्वीकार करें। गुरूमहाराज जब से आप मेरे जीवन में आए हैं मुझे ऐसा लगता हैं कि मेरे जीवन में साक्षाद नित्यानंद प्रभु गए हैं क्योंकि मैंने नित्यानंद प्रभु को नहीं देखा पर आप को देखा हैं। आप का नित्य दिन रात को चैतन्य लीला पर लेक्चर देने से मेरा गौर निताई के प्रति ओर भी ज्यादा प्रेम बढ़ गया हैं। आप जब भी ज़ूम के माध्यम से हमें कथा सुनाते हैं और अंत में जब अपना आशीर्वाद देते हैं तो ऐसा लगता हैं कि आप कभी हम से दूर नहीं हैं ,आप दूर रहकर भी हमारे बहुत निकट हैं। अगर कृष्ण मुझे छोड़ भी दें तो मुझे उसका कोई भय नहीं पर यदि आप मेरा हाथ छोड़ देंगे तो मुझे ऐसा लगेगा जैसे मैं अनाथ हो चुकी हूं क्योंकि आप के अतिरिक्त मुझे कोई भी इतना प्रेम नहीं करता। इस जगत के भौतिक माता पिता भी एक इच्छा से शिक्षा प्रदान करते हैं ताकि हम उन्हे आगे जाकर कुछ बदले में दे सके पर आप बिना किसी इच्छा के हमे कृष्ण भक्ति देते हैं ताकि हम वापस भगवद धाम जा सके। जिस प्रकार नित्यानंद प्रभु पात्र अपात्र नही देखते उसी तरह आप भी पत्र अपात्र नहीं देखते और सभी में गौर प्रेम का दान देते हैं। आप गोलोक छोड़ के इस भूतल में आए, कृष्ण को छोड़ कर हमारे लिए इस दुखद संसार में आए ताकि हमें भी हमारे अपने घर जहां से हम हैं वहां लेके जा सके क्योंकि एक आध्यात्मिक गुरु इस जगत की करोड़ो माताओं से भी अधिक दयालु होते हैं जिस प्रकार एक माता अपने शिशु के मल मूत्र को देख कर बच्चे को देखती है वो यह नहीं दिखती की बच्चा साफ़ है के नहीं वो खुद बच्चे को लेती हैं और उसे साफ़ करती हैं उसी प्रकार आप भी हमारे मल मूत्र जैसे गलत, बुरे कार्यों को स्वीकार करते हैं आप जितना दयालु इस जगत कोई भी नही हैं। मेरी इतनी गलतियों के बावजूद भी आप हमेशा मुझे स्वीकार करते हैं। आप की करुणा अपार हैं। मैं कृष्ण से यहीं भीख मांगती हूं की आप ही हर जीवन में मेरे गुरू बने और मैं आपकी मूर्ख शिष्य। आप के अतिरिक्त मेरा किसी से कोई संबंध नहीं हैं। हे गुरूदेव आप दया के सागर हैं और पतित पावन हैं, आप बार बार इस जगत में मुझ जैसे पतित के उधार के लिए इस जगत में आते हैं। आप के कमल चरणों में मैं यहीं भीख मांगती हूं की हे गुरूदेव कृपा करके मुझे कभी ना छोड़े आप के अतिरिक्त इस जगत में मेरी दूसरी कोई भी सहारा नहीं हैं।

 

गुरु महाराज आपकी अपार कृपा और अपने शिक्षा गुरू सुंदर वामन प्रभु जी के आश्रय में रहते हुए मुझे दो (2) वर्ष से अधिक 16 माला करते हो गया हैं और मैं पिछले एक साल से प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में नाम जप करती हूं। मूझे आप से आश्रय लिए 2 महीने से अधिक हो गए हैं। हे गुरुदेव आप मुझ पर अपनी कृपा बनाए रखें ताकि मैं अपनी भक्ति में ओर भी आगे बढ़ सकू, आपकी और वैश्णवो की सेवा कर पाऊं और किसी तरह प्रभुपद के इस प्यारे से परिवार में कुछ सेवा कर पाऊं और एक दिन आप को खुश कर पाऊं।

 

मैं श्री श्री राधामधाव, गौर निताई और श्रीला प्रभूपाद से यहीं प्रार्थना करती हूं की वो मेरे प्रिय गुरुदेव को हमेशा स्वस्थ रखें

 

यस्य प्रसादद भगवत-प्रसादो

यस्यप्रसादन गतिः कुतो पि

ध्यान स्तवम्स तस्य यशस त्रि-संध्यां

वंदे गुरोह श्री-चरणरविंदम

 

आध्यात्मिक गुरु की कृपा से कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आध्यात्मिक गुरु की कृपा के बिना कोई भी उन्नति नहीं कर सकता है। इसलिए मुझे हमेशा आध्यात्मिक गुरु का स्मरण और स्तुति करनी चाहिए। मुझे दिन में कम से कम तीन बार अपने आध्यात्मिक गुरु के चरण कमलों में अपना सम्मानपूर्वक प्रणाम करना चाहिए।

 

आपकी तुच्छ शिष्या

संतोषी नेगी (आश्रित)