Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2023

रणवीर बलराम दास (Raṇvīra Balarāma Dāsa) (Dhanbad - India)

आदरणीय गुरु महाराज

 

नमः ओम विष्णु पादाया कृष्ण प्रेष्ठाया भूतले।
श्रीमते जयापताका स्वामी इती नामिने।।
नमः आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदाइने।
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तरिने।।

 

आदरणीय गुरुमहाराज आपके चरणों मे मेरा कोटि कोटि प्रणाम |

 

वैसे तो इस दास मे इतना सामर्थ नहीं है की आपकी प्रसंशा और आपके गुणों को बता सके लेकिन फिर भी हमारे इस पवित्र दिन जो की आपका अवतरण दिन है उसके लिए हमारी कुछ भावनाओ का शब्द के रूप मे स्वीकार करें | प्रसंसनीय व्यक्ति की प्रशंसा ना करना भी एक तरह से गलत बात हे|

 

व्यक्तिगत रूप से हमने कभी भी श्रील प्रभुपाद जी को नहीं देखा लेकिन उनकी झलक आपमें विद्यमान हे जिसको हम देख सकते हे | एक संत की सोच कितनी उदार होती हे वह हम आपमें देख सकते हे |जब भी हमने देखा हे की आपकी शारीरिक तकलीफ के कारण भी आप इतना अलग अलग जगह पर विचरण करते हे और हमारे जैसे अध्यम शिष्यों को सेवा और आपकी अहैतुकी कृपा का लाभ देते हे |अपने शिष्यों के प्रति यह प्रेम और उनके कल्याण के लिए आपका दृढ मनोबल हमारे मन मे भक्ति का दृढ भाव उत्पन्न करते हे |आपका प्रेम नदी के जैसा हे जो कभी भी, किसी भी परिस्थिति मे रुकता नहीं हे |हम आशा करते हे की आपका यह प्रेम हम पर सदा बना रहे और हम लोग भक्ति के मार्ग मे आगे बढ़कर आपकी मनोकामना पूर्ण करें |जैसे भगवान की प्रशंसा के लिए धरतीरूपी कागज़ काम पड़ जाता हे ऐसे ही आपके गुण को पूर्ण रूप से हम अपनी बुद्धि से बता नहीं सकते |

आज के इस दिन पे इस पतित दास का दंडवत स्वीकार करें और हमारे अपराधों और भूल को भी क्षमा करें |

भगवान राधागिरिधरि से आपके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करेंगे और आपके ज्ञान, भक्ति की पताका पुरे विश्व मे लहराये |

 

प्रिय शिक्षा गुरु

सुन्दर गोविन्द दास

 

रणवीर बलराम दास 

इसकोंन धनबाद