Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2024

Akhilesh Tiwari (Jaipur - India)

गुरुवर के चरण कमलों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम

श्रील प्रभुपाद जी की जय

गुरु गौरांग की जय

व्यास पूजा महा महोत्सव की जय

नमो ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले
श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने
नमो आचार्य पादाय निताई-कृपा-प्रदायिने
गौर-कथा-धाम-दया नागर-ग्राम-तारिणे

नमः ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले
श्रीमते भक्तिवेदांत-स्वामीन्न इति नामिने
नमस् ते सरस्वते देवे गौरवाणीप्रचारिणे
निर्विशेष-शून्यवादी-पाश्चत्य-देश-तारिणे

आदरणीय गुरुदेव,

आपसे आश्रय पाकर मैं धन्य हो गया। आत्मा को जो अब आपका सानिध्य प्राप्त हुआ है तो भक्ति कैसे करें इस प्रश्न का उत्तर मिल गया है।

गुरु महाराज, आप इस अस्वस्थ अवस्था में भी जो हम भक्तो को मार्गदर्शन दे रहे हैँ जिससे ये जन्म हमारा अंतिम जन्म हो, ऐसा सानिध्य बहुत ही सौभाग्यशाली लोगो को प्राप्त होता है।

गुरु देव आपके प्रयास से ही अभक्त लोग भी भक्ति का मार्ग अपना रहे है। आप जिस प्रकार कृष्णभावनामृत का प्रचार कर रहे है वो भी इस स्थिति में, मैं अपने आप को धन्य मानता हूँ की आप का शिष्य हूँ।

कृष्ण का असली रूप, भक्ति का असली मतलब जो आपने समझाया है वो कार्य कोई नही कर सकता है।

HG सत्यभामा साध्वी माताजी के मार्गदर्शन में आपके बारे में पता चला तो आपके बारे में जानकर बहुत खुशी हुई गुरु महाराज आपके श्री चरणों की धूल मिल जाए तो जीवन सफल हो जाए।

गुरुदेव आपका सानिध्य पाकर मैं इतना खुश हूँ कि मैं बता भी नही सकता हूँ। हमारे अपने, कृष्ण के घर गोलौक वृंदावन में, आपकी छत्र छाया में ही जाया जा सकता है।

गुरु जी आपका सानिध्य जीवन भर मिलता रहे । आप जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए यही कान्हा से प्रार्थना है।

मैं आपके स्वास्थ्य के लिए भगवान नरसिम्हदेव और श्री धनवंतरी मंत्र जप करता हूं। आप सदैव स्वस्थ रहें ताकि सभी जीवत्माओं का उद्धार हो सके।

हरे कृष्ण दंडवत प्रणाम

हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे,
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे।

आपकी कृपा का आकांक्षी

आपका आध्यात्मिक पुत्र

अखिलेश तिवाड़ी जयपुर, राजस्थान