Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2024

Ratimayī Reṇukā devī dāsī (Mumbai - India)

परम पूज्य, परम पावन श्रील जयपताका स्वामी गुरु महाराज के चरणो मे, कोटि कोटि नमन

श्रील प्रभुपाद की जय,

आपकी ईश्वरीय कृपा की जय ।

गुरु महाराज यह आपकी 75 वी व्यास पूजा है, ईश्वर और प्रभुपाद से आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घ आयु के लिए प्रार्थना करती हूँ। गुरु महाराज मै बहुत स्वार्थी हूँ क्योंकि मै प्रतिक्षण आपकी उपस्थित को महसूस करना चाहती हूँ और इसलिए चाहती हूँ कि आप स्वस्थ्य रहे और हम जैसे मायाजाल मे फँसे जीवों का आप अपनी दया और करूणा से उद्धार करते रहे। इसमे कोई संदेह नहीं कि आप बिना बोले ही हमारे मन को जान लेते है और हमारे साथ परस्पर आदान प्रदान करते हैं। यही मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं इस जीवन में या किसी भी जीवन में आपका यह ऋण नहीं उतार सकती हूँ। पिछले साल हम अपने ग्रुप के साथ कार्तिक माह मेें मायापूर धाम पहली बार आए थे, वहाँ का दिव्य अनुभव और आपका प्रत्यक्ष दर्शन करते हुए आपके श्रीमुख से चैतन्य महाप्रभु की लीलाएं सुनना किसी दिव्य आनंद से कम न थीं। इतना ही नही इस साल के आरंभ में मुंबई आकर सिर्फ 2 या 3 दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे दो सप्ताह तक आपने अपनी करूणा की वर्षा की है।

गुरु महाराज आपने अपने आचरण से हमे बहुत कुछ सिखाया है -जैसे जब दो उच्च वैष्णव मिलते है तो उनके साथ किसप्रकार का व्यवहार करना चाहिए। मैने पहली बार देखा कि आप किसप्रकार परम पूज्य राधानाथ स्वामी

, परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी, परम पूज्य गिरिराज स्वामी इत्यादि का खुली बाँहों से आलिंगन कर रहे थे । यह दृश्य मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा ।आपके करकमलो द्वारा चैतन्य महाप्रभु के पदचिन्हों का अभिषेक तथा आपने पूरे भारत मे उन्हे स्थापित करने का जो भार उठाया है सराहनीय है।

गुरू महाराज आपके तथा मेरी शिक्षा गुरु माधुरी ममतामयी देवी दासी के निर्देशन मेें श्रीमदभगवतगीता के पठन-पाठन सेवा मेें कार्य कर रही हूँ, आशा है इससे आपको प्रसन्नता होगी। आशीर्वाद दीजिए कि आपकी तथा प्रभुपाद की शिक्षाओ को अपने जीवन मे उतार सकूँ और उन्ही शिक्षाओ को आगे पहुँचाने मेें समर्थ बन सकूँ।

परिवार मेें अभी अकेले ही कृष्णभावनाभावित संघ से जुड़ी हूँ, प्रार्थना है आपसे कि बाकी सदस्य पर भी आपकी करुणा व कृपा हो जाए तो मेरा मनोबल बढेगा और संघ से जुड़कर उनका जीवन भी सार्थक हो जाएगा।

आपकी आध्यात्मिक पुत्री,

रतिमयी रेनूका देवी दासी,

मुंबई जुहू।