Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2024

Bhavna Singh (Unsorted - India)

जगद्गुरु श्रील प्रभुपाद की जय परम पूज्य जय पताका स्वामी महाराज की जय आपके चरणों में मेरा विनम्र प्रणाम स्वीकार करें गुरु महाराज। गुरु महाराज मैंने 2 साल पहले आपका आश्रय लिया था और इस बार जब आप मुंबई आए तो मुझे आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। मुझे स्वीकार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद गुरु महाराज। मैंने आपकी आत्म जीवनी सुनी, आप किस प्रकार श्रील प्रभुपाद से जुड़े और किस प्रकार आपका कृष्णा भावनाभावित का सफर शुरू हुआ। आपकी आत्मा जीवनी से मैं बहुत प्रभावित हुई और आपकी कथा मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक थी मैंने देखा कि किस प्रकार आप प्रभुपाद के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं। किस प्रकार आप अपने गुरु भाइयों को हाथ खोल के आलिंगन करते हैं। यह देखकर मुझे बहुत ही प्रसन्नता होती है और यह क्षण मेरे लिए अविस्मरणीय है। यह देखकर मुझे भी ऐसा महसूस होता है कि आप मुझे भी इसी तरह अपना आशीर्वाद दें और अपनी आध्यात्मिक पुत्री समझ कर मेरे भक्ति मार्ग में आगे बढ़ाने के लिए मुझे प्रेरणा देते रहें। जब आपका मैसेज मुझे व्हाट्सएप ग्रुप में आया और उसमें आपने मुझे मेरी आध्यात्मिक पुत्री भावना सिंह के नाम से संबोधित किया तो वह शब्द पढ़कर मुझे इतना आनंद का अनुभव हुआ कि मैं उस क्षण को शब्दों मे व्यक्त नहीं कर सकती गुरु महाराज। मैंने आपको उसके बाद मैसेज किया कि किस प्रकार मै अपनी रोज की साधना करती हूं और क्या-क्या सेवाएं करती हूं। मै आपके निर्देश के अनुसार सेवा करती रहूं ऐसा आशीर्वाद दीजिए।

 

परम पूज्य जय पताका स्वामी महाराज की जय भावना सिंह मोहनिया (आश्रय)