नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जय पताका स्वामिन् इति नामिने ।
नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने । गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥
परम पूजनीय गुरुमहाराज की जय । श्रील प्रभुपाद की जय ।
परम पूजनीय गुरुमहाराज मैं रामकेशव दास आपका आध्यात्मिक पुत्र आपके श्री चरण कमलों में दण्डवत प्रणाम, कोटि कोटि धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ कि आपने इस अधम जीव को अपनी शरण प्रदान की, मनुष्य जीवन को जानने व भगवान की सेवा में अग्रसर किया।
गुरु महाराज यह मेरा सौभाग्य है कि इस 71th व्यास पूजा के पावन अवसर पर मुझे अपने मैले चित् की शुद्धि के लिए आपका गुणगान करने का सौभाग्य मिला।
गुरु महाराज आप हमेशा प्रभुपाद द्वारा दी गयीं अनेकों सेवाओं को पूरा करने में लगे रहते हैं इसके लिए आप अपनी शारीरिक क्षमता व कष्टों की भी परवाह नहीं करते। ज्यादातर सेवाएं पूरी कर भी चुके हैं आप 50 हजार से ज्यादा शिष्य ग्रहण कर चुके हैं, मायापुर धाम का भव्य विकास व TOVP का निर्माण भी पूरा होने को है।
गुरू महाराज पिछले काफी वर्षों से आपका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण आपका काफी समय अस्पतालों में व्यतीत हो रहा है परंतु वहाँ रहते हुए भी आपने डाक्टरों व अन्य स्टाफ को कृष्णभावनामृत प्रदान किया व कुछ को शिष्य रुप में भी गृहण किया।
यह वर्ष बहुत ही विशेष है, आप के संन्यास की golden jubilee celebrations है। 50 से ज्यादा साल से आप प्रभुपाद के बताये भक्ति के नियमों का पालन कर रहे हैं। सारे विश्व मे फैंले भक्तों को कैंसे ज़्यादा से ज्यादा भक्ति में लगाया जाये व कैंसे प्रचार कार्य के नये नये तरीके ढूँढ़े जायें इसके लिये कार्यरत रहते हैं। भक्तों के लिये पुस्तकों का प्रकाशन करा रहें हैं जो हमारा मार्गदर्शन कर हमारी जिज्ञासाओं को शांत करतीं हैं हमें भक्ति में बने रहने व आगे बढा़नें मे मदद कर रहीं हैं।
आपका हर कार्य सभी भक्तों के लिये एक शिक्षा/आदेश है कि चाहे कैसी भी विपरीत परिस्थितियॉ क्यों न आयें हमें अपने गुरु के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना चाहिये।
आपका आध्यात्मिक पुत्र,
रामकेशव दास।
साहिबाबाद, गाजियाबाद,(India)