Hare Krishna
My dear spritual father
Nama om vishnu padaya krishna presthaya bhutale
Srimate jayapataka swamin itni namine
Naam acharya padaya nitai kripa pradayine
Gaura katha dhama daya nagara grama tarine
Please accept my respectful obeisances at your divine lotus feet
All glories to srila prabhupapad
All glories to your divine grace
All glories to your auspicious 71nth appearance day
सबसे पहले तो बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे अपनी बेटी के रूप में स्वीकार
किया । कल मैं कला सुधा माताजी का एक लेक्चर सुन रही थी जिसमें कला सुधा
माताजी श्री मधुराष्टकम् का पांचवां श्लोक समझा रही थी ।
करणं मधुरं तरणं मधुरं हरणं मधुरं रमणं मधुरम
माताजी ने बताया कि मधुरम शब्द के दो अर्थ होते हैं । एक तो तैराक और दूसरा वह
जो मुक्ति प्रदान करें । फिर उन्होंने बताया कि कृष्ण जो है बहुत कुशल तैराक
है अब क्योंकि वह इतने कुशल तैराक है इतने अच्छे स्विमर हैं वह हमें इस भवसागर
से पार करा लेते हैं और क्योंकि आप गुरु कृष्ण का प्रतिनिधि होता है, आप कृष्ण
के प्रतिनिधि हैं तो राधा माधव ने आपको भेज दिया मेरे लिए। मुझे मालूम है आप
बहुत कुशल तैराक है। सागर तो पानी से भरा हुआ रहता है तो भवसागर तो पानी से
भरा हुआ है लेकिन उसमें भी एक बहुत गंदी जगह दलदल बहुत गहरा दलदल मैं उस में
फंसी हुई थी और गहरी और गहरी फंसती जा रही थी । फिर एक दिन मेरे शिक्षा गुरु
आए उन्होंने मुझे थोड़ा ऊपर उठाया हाथ दिया पर मैं बाहर नहीं निकल पा रही थी
रो रही थी मे , बिलख रही थी । फिर एक दिन अचानक से आप आ गए और आपने आकर अपना
हाथ दिया मुझे ,आपने परवाह तक नहीं की ,.कि दलदल में हाथ डाल रहा हूं मेरे हाथ
गंदे हो जाएंगे, आपने बिल्कुल परवाह नहीं की और बस मुझे उस दलदल से बाहर निकाल
दिया। मुझे बचाया मुझे माला दे दी। और भगवत धाम जाने का रसता भी दिखा दिया।
Brhamand brahmite kon bhagwayan jiva
Guru krishna kripa paye bhakti lata bheej
ये आपकी असीम कीरपा ही तो हैं गुरुदेव । नरसिंह देव भी तो कितनी कृपा है ,
मुझे आज भी वह क्षण याद है मैं मायापुर पहली बार आई थी और मैंने नरसिंह देव को
देखा और मैंने सब से सुना था कि नरसिंह देव तुरंत ही आपकी हर इच्छा, हर
मनोकामना पूर्ण करते हैं । मैं अनाथ थी और अपने पिता को खोज रही थी मैंने
नरसिंह देव से प्रार्थना की कि नरसिंह देव मैंने सुना है आप सबकी सुनते हैं
थोड़ी सी मेरी भी सुन लीजिए मुझे मेरे आध्यात्मिक पिता से मिला लीजिए जो मेरे
शाशवत पिता है उसी क्षण मुझे ऐसा महसूस हुआ कि एक किरण एक चिंगारी सी मेरे
हृदय में प्रविष्ट कर गई इस तरह नरसिंह देव ने मुझ पे कीरपा की।और मुझ जैसी
पापी को दलदल से निकालने के लिए आपको भेज दिया।
Your insignificant servant
Nirguna jahnava devi dasi
Ajmer rajasthan india