नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जय पताका स्वामिन् इति नामिने ।
नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने । गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥
परम पूजनीय गुरुमहाराज की जय । श्रील प्रभुपाद की जय ।
परम पूजनीय गुरुमहाराज मैं निरंजनी राधा देवी दासी आपकी आध्यात्मिक पुत्री आपके श्री कमल चरणों में कोटि कोटि प्रणाम करती हूँ।
'दर्शने पवित्र करो एई तोमार गुण' गुरु महाराज आपके दर्शन मात्र से ही हमारे अन्दर एक ऊर्जा सी आ जाती है। आप हमारे प्रेरणा स्रोत हैं जब भी हम भक्ति में डगमगाते है तो आप का ध्यान आते ही हमें दिशा मिलती है।
कितनी भी विषम से विषम परिस्थितियां क्यों न हों आप कभी विचलित नहीं होते हैं। आप अपने गुरु के प्रति बहुत समर्पित हैं उनके बताये हुए आदेशों का यथा रूप पालन कर रहे हैं। आपका प्रचार कार्य कभी रूकता नहीं हैं इसका जीवंत उदाहरण है बंगलादेश में एक साथ हजारों शिष्यों को दीक्षा प्रदान करना है।
गुरु महाराज आप भगवत गीता का वास्तविक चित्रण प्रस्तुत करते हैं मैं शरीर नहीं आत्मा हूं शरीर की परवाह न कर यही सोचते हैं कि कैसे गुरु व गौरांग के आदेशों को ज्यादा से ज्यादा पालन करसकूं।
पतित सजीवों के उद्धार के लिए आप अनेकों पुस्तकों का प्रकाशन कर रहे हैं।
नवद्वीप परिक्रमा में आपके प्राण बसते हैं सभी परिक्रमा पार्टीयों को आप इंटरनेट के माध्यम से लीलाओं का बहुत रूचि पूर्वक वर्णन करते है ताकि सभी को परिक्रमा का ज्यादा से ज्यादा लाभ हो।
जब आपके मुख से गौरांग या नित्यानंद शब्द का उच्चारण होता है तो ऐसा लगता है
जैसे वो दोनों वहां साक्षात् उपस्थिति हों।
मैं राधा-माधव, राधा श्यामसुंदर व ग़ौर निताई से प्रार्थना करती हूं कि आपको स्वास्थ्य लाभ दे व आपके मिशन को पूरा करने की शक्ति दें, ताकि हम सभी भक्तों को आप का मार्ग दर्शन व आशिर्वाद मिलता रहें।
आपकी आध्यात्मिक पुत्री,
निरंजनी राधा देवी दासी।
साहिबाबाद, गजियाबाद ,UP (India)