Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2021

Kavipriya Gāndharvikā devī dāsī (Baroda - India)

नमः ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले 
श्रीमते जयपताका  स्वामिन इतिनामिने 
नमः आचार्य पदाय नीति कृपा प्रदाइने 
गौर कथा धामदाय नगर ग्राम धारिणे

हमारे परम पूजनीय परम प्रिय आध्यात्मिक पिता श्री गुरु महाराज के श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम।
गुरु महाराज, आपका 72 वा श्री व्यास पूजा महोत्सव 23 अप्रैल 2021 को श्री मायापुर धाम में मनाया जा रहा है। जो हम सबके लिए बहुत ही परम पवित्र एवं मंगलमय महोत्सव है। इस पावन अवसर पर और हर रोज ही हम आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए श्री श्री राधा माधव अष्ट सखी वृंद, श्री नरसिंह देव एवं श्री श्री पंच तत्व के श्री चरणों में प्रार्थना करते हैं।
      गुरु महाराज, आप पिछले साल कोरोना से ग्रसित होने के पश्चात भी निरंतर भगवान की सेवा में लगे रहे। आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं था फिर भी आपने अपना प्रचार कार्य पूरी तरह से जारी रखा। और इस प्रकार कोरोना की इस महामारी में आपने हम सब पर अपनी कृपा बनायी  रखेी । आपने स्वयं के उदाहरण से हमें प्रेरित किया। किस प्रकार भगवान की अहेतुक एवं अप्रतिहता भक्ति करनी चाहिए यह आपने हमें सिखाया। आपने सबको सिखाया की भगवन नाम के प्रति पूरी निष्ठा तथा अपने गुरु के प्रति अटूट विश्वास से आपने यह सिद्ध कर दिया कि हम कोई भी परिस्थिति में गुरु और गौरंगा महाप्रभु को प्रसन्न करने का प्रयास कर सकते हैं।
गुरु महाराज, आप से प्राप्त हुई इसी प्रेरणा से बरोड़ा भक्ति वृक्ष के कुछ सदस्यों ने ऑनलाइन भगवत गीता 18 दिन 18 अध्याय के सत्र किए तथा उसके पश्चात अब ऑनलाइन भक्ति वृक्ष कार्यक्रम शुरू किए हैं जोकि हिंदी, मराठी कथा गुजराती भाषाओं में है। हर सुबह हम लोग अपने ग्रुप का ऑनलाइन सामूहिक जब का सत्र भी आयोजित कर रहे हैं। यह सब कुछ केवल आपकी और श्री श्री गौर निताई की असीम कृपा से ही संभव हो रहा है।
गुरु महाराज, आप अपनी कृपा दृष्टि हम सब पर यूं ही बनाए रखें ताकि दिन प्रतिदिन हम सब प्रचार कार्य में अग्रसर होते रहे।