हरे कृष्ण
नमः ॐ विष्णु पादय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले ।
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने ॥
नमः आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने ।
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तारिणे॥
हरे कृष्ण मेरे प्रिय गुरुदेव आपके चरणकमलों में मेरे कोटि कोटि विनम्र प्रणाम को स्वीकार करें | श्रील प्रभुपाद की जय ! श्रील गुरुदेव की जय ! आपकी व्यास पूजा (जन्म दिवस) महामहोत्सव की जय !
आज के पवित्र दिवस पर मैं श्री श्री राधा माधव, श्री श्री नृसिंह देव, श्री श्री पंचतत्व को आपकी रक्षा, अच्छा स्वास्थ्य और शुभेच्छाओं के लिए प्रार्थना करती हूँ |
मैं भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु की कितनी आभारी हूँ कि कभी भी मैं उनका ऋण उतार न सकूंगी, जिन्होंने मुझे आप जैसे अत्यंत कृपालु, दयामय, पिता रूपी शुभचिंतक दिए है | आपके दयालु स्वभाव से हमारे जैसे कई पतितो का उद्धार हो रहा है | कृपा के अपार सागर के रूप में आपने मेरे जीवन में भगवत्प्रेम का लक्ष्य दिया है | करूणामय स्वभाव से आप हमें सदैव भगवत सेवा के लिए प्रेरित करते हैं जैसे की प्रत्येक रात को आपका संदेश मिलता है कि आपने श्रीमद्भागवतम् के कितने अध्याय और श्लोक पढ़े, यह हमारे जीवन के दैनिक कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रेरक नित्यं भागवत सेवया के रूप में प्रस्तुत किया |
गुरुदेव आपकी कृपा यदि मैं गिनने बैठूं तो मेरा जीवन कम पड़ जाए | क्योंकि आपने मेरे अवगुणों को न देख कर मुझ पर अत्यंत कृपा बरसाई है, अर्थात आपकी कृपा और दयालु वैष्णवो के मार्गदर्शन से मैं आपके दिए गए प्रवचन जो अंग्रेजी में है उनका अनुवाद हिंदी में करने का सुअवसर और आपके द्वारा हर एकादशी को प्रकाशित किया गया ई- समाचार पत्र का हिंदीअनुवाद करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है | मैंने तो ऐसे कोई सत्कर्म नहीं किए जिनका मुझे इतना अधिक फल मिल रहा है मैं अपना जीवन देकर भी आपका ऋण कभी नहीं उतार सकती परन्तु हाँ, मेरे जीवन का हर एक कार्य आपके दिए गए उपदेश तथा आदेश का पालन करने में निर्धारित हो ऐसा मेरा कठिन प्रयास जरूर रहेगा |
आपको यह कहते हुए मुझे अधिक प्रसन्नता और आपकी कृपा की अधिकारिणी होने का गर्व प्रतीत होता है क्योंकि मुझे आपके द्वारा प्रत्येक दिवस चैतन्य लीला के प्रवचनो में सप्ताह के 2 दिवस हिंदी मेअनुवाद करने का अत्यंत दुर्लभ अवसर कृपालु वैष्णवो के द्वारा मिला है |
प्रिय गुरुदेव ,आपके स्वास्थ्य को लेकर जब मैं चिंतित हो जाती हूँ तब मैं भगवान नरसिंहदेव से प्रार्थना करती हूँ कि मेरे जीवन के जो भी वर्ष बाकी रहे हैं वह आपके जीवन से जोड़ दें, चूँकि आप को चैतन्य महाप्रभु और श्रील प्रभुपाद ने हमारे जैसे पतितआत्माओं को जागृत करने के लिए भेजा है, मुझे ज्ञात है कि मैं बहुत ही तूच्छा हूँ परन्तु फिर भी मैं प्रार्थना करती हूँ आपकी कुछ सेवा कर सकूँ |
प्रिय गुरुदेव,आपके आशीर्वाद से मेरे दो भक्ति वृक्ष एक अंग्रेजी और एक हिंदी में भगवद गीता का अध्ययन करते हैं | इनमें से कुछ माताजी घर के बाहर भी कार्य संभालती है| साथ में यही सब माताजी सप्ताह में दो बार मिलकर श्रीमती श्रीमद्भ भागवत का अध्ययन करते है यह सब आपके आशीर्वाद से कृष्ण भावनामृत में आगे बढ़ रहे हैं | आप हमें ऐसे ही आशीर्वाद देते रहें एसी हमारी विनम्र याचना हैं |
श्री गुरुदेव, आपके प्रत्यक्षदर्शन और आशीर्वाद से मेरे घर के सदस्य मेरे प्रभु जी (दीपक जोशी )मेरे बच्चे (करिश्मा और परम ) मेरी बहन (मित्तल जोशी ) आप से आश्रय (aspiration) ली है, मेरी माता भी हरेकृष्ण मंत्र का जप करती है हम सब कृष्णभावनामृत में प्रगति करते रहे | करिश्मा के लिए हम आपके द्वारा दीक्षा दी जाए इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं | आपके आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बने रहे और भागवत सेवा में रुचि बढ़ती रहे इतनी मेरी महत्वाकांक्षा है | आप जब हर शुक्रवार को चैतन्य लीला प्रवचन के बाद जब (Middle East –Gaurāṅga Deśa Yātrā)हमारे घर हमें दर्शन देते हैं, तो हमें अधिक प्रतीक्षा से आपकी राह देखते हैं, और जब आप हमें आशीर्वाद देते हैं तब हम अपने आप को विश्व के सबसे अत्यधिक सौभाग्यशाली मानते है |
हे कृपासिंधु गुरु महाराज, आज के पवित्र दिवस पर मैं आपसे मुझ से किए गए जानें या अंजाने में हुए अपराध की क्षमा प्रार्थना करती हूँ | मैं आपकाआदेश भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु और श्रील प्रभुपाद के कृष्णभावनामृत संघ का प्रचार करना इस लक्ष्य को आगे बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकूँ ऐसी आकांक्षा के साथ मैं आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन की अभिलाषी हूँ |
आपकी कृपा अर्थी पुत्री,
दासानु दासी
रति रूपिणी जाह्नवा देवी दासी