Dear Guru Mahārāja jī,
Please accept my humble obeisances into your lotus feet
नमः ॐ विष्णुपादाय कृष्णप्रेष्ठाय भूतले,
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने।
नमो आचार्यपदाय निताई-कृपाप्रदायिने,
गौरकथा-धामधाय नगरग्राम-तारिणे।
हरे कृष्ण पांचांग प्रणाम गुरु महाराज जी,
मेरी ऐसी कोई योग्यता नहीं है कि मैं अपनी इस वाणी से आप जैसे शुद्ध भक्त का गुणगान कर सकू कृपा करके इस पतित को क्षमा प्रदान करें । इस्कॉन से जुड़ने से पहले मैं भौतिक जीवन जी रही थी और मेरे जीवन में बहुत संकट आ रहे थे लेकिन इस्कॉन से जुड़ने के बाद मुझे आध्यात्मिक जीवन मिला और आप जैसे शुद्ध भक्त और प्रामाणिक गुरु का सानिंध्य मिला मैं इस लायक नहीं थी ।गुरु महाराज जी लेकिन आपने फिर भी मुझ पतित पर कृपा की, मुझे जीवन की एक नई दिशा दिखाई भगवान का रास्ता दिखाया । मैं इसके लिए हमेशा आपकी आभारी रहूँगी और कौशिश करूंगी कि अपने आध्यात्मिक जीवन को आपके चरण कमलों में अर्पित कर सकू । और आपके द्वारा दिए इस आध्यात्मिक जीवन को भगवान की सेवा में लगा पाऊँ ।
मैं श्रीश्री राधा माधव, श्री नृसिंह भगवान, गौर निताई के चरण कमलों में प्रार्थना करती हूँ कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो
आपकी छत्रछाया हम जैसी पतित आत्माओं पर बनी रहे ।
हरे कृष्ण पांचांग प्रणाम गुरु महाराज जी
Your Humble Servant,
Acyutapriya Dayāmayī Devī Dāsī