हरे कृष्ण,
दंडवत प्रणाम गुरु महाराज ।
आप अपने गुरु महाराज के प्रिय शिष्य हैं जिन्होने इतने शारीरिक मुश्किलों और चुनौतियों के बावजूद प्रभुपाद के मिशन को पूरा करने में लगे हुए हैं।
आप इतने वृद्धावस्था और शारीरिक परेशानियों के बाद भी पूरे विश्व में प्रचार के कार्यों, TOVP मंदिर के निर्माण और अपने शिष्यों का मार्गदर्शन करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है।
आपने मुझे और मेरी पत्नी को अपना शिष्य स्वीकार करके मुझ पर बहूत ही बड़ी कृपा की है ।
मैं आपको वचन देता हूँ कि आपके बताए हुए मार्ग यानी प्रतिदिन कम से कम 16 माला का नियमित जाप, प्रचार्य कार्यों जैसे की प्रभुपाद के पुस्तकों का वितरण और चार नियमों का कठोरता से पालन करूँगा।
आपका शिष्य
जितेंद्रिय सची कुमार दास