हरे कृष्णा दंडवत प्रणाम गुरु महाराज कृपया मेरा विनम्र प्रणाम स्वीकार करें
जगतगुरु श्रील प्रभुपाद की जय
पतित पावन श्रील गुरु महाराज की जय
गुरु महाराज मैं एक तुच्छ पतित जीव हूं और आपके अन्नत गुण है मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपका गुणगान कर सकूं लेकिन फिर भी गुरु गौरांग की प्रसन्नता के लिए और अपने शुद्धिकरण के लिए मैं आपका गुणगान करना चाहूंगा गुरु महाराज मैं तुच्छ पतित जीव था जो इस भौतिक संसार के अज्ञान के अंदर भटक रहा था और क्षणिक सुख के पीछे पागलों की तरह दौड़ रहा था और जीवन का लक्ष्य क्या है कुछ समझ में नहीं आ रहा था उस समय गुरु महाराज आपने मुझ पर अपनी अहैतुकि करुणा दिखाई और अपने निष्ठावान शिष्यों को मेरे पास भेजा जिन्होंने मुझे आपके चरण कमल तक पहुंचाया और आपने मुझे पर अपनी अहैतुकि कृपा दिखलाई व अपने चरण कमलो का आश्रय प्रदान किया और मुझे भगवान की भक्तिमई सेवा के माध्यम से एक दिव्य आनंदमय जीवन प्रदान किया।
गुरु महाराज आप अनंत गुणौ के भंडार हैं आप पतित पावन है आप भगवान के नित्य पार्षद हैं जो इस संसार में भगवान चैतन्य महाप्रभु की कृपा को नित्यानंद महाप्रभु के भाव से वितरण कर रहे हैं और सभी पर अपनी कृपा का समान रूप से वितरण कर रहे हैं गुरु महाराज आप शारीरिक तौर पर अक्षम होते हुए भी श्रील प्रभुपाद के आदेशों तथा निर्देशों का पालन करने में दृढ़ प्रतिज्ञ है आप अपने माध्यम से अपने शिष्यों को सिखा रहे हैं कि कैसे अपने गुरु के आदेशों का पालन किया जाए और अपनी सारी सफलताओं का श्रेय अपने गुरु को दिया जाए और गुरु महाराज आप कृष्णा भावना अमृत के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर नए-नए तरीके खोजते रहते हैं और अपने शिष्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं गुरु महाराज आप इस कृष्णा भावना अमृत संघ के सभी भक्तों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं आपके दर्शन से आपकी वाणी को सुनकर लोग बड़ी ही सरलता से इस कृष्णा भावना अमृत को स्वीकार कर रहे हैं और आप शारीरिक तौर पर अक्षम होते हुए भी कृष्ण भावना अमृत के प्रचार प्रसार के लिए देश विदेशो में यात्राएं कर रहे हैं और सभी को अपना संग प्रदान करके कृतार्थ कर रहे हैं।
गुरु महाराज इस प्रकार आप अपने गुरु को दिए गए वचनों को पूरा करने के लिए इस कृष्णा भावना अमृत के प्रचार प्रसार में दृढ़ता से लगे हुए हैं लेकिन गुरु महाराज मैं आपसे क्षमा चाहता हूं कि मैं आपकी कोई सेवा नहीं कर पा रहा हूं और अपनी पुरानी आदतों व आसक्तियो और भोग करने की प्रवृत्ति के कारण बार-बार गिरता रहता हूं। हालांकि गुरु महाराज में बहुत पतित हूं लेकिन फिर भी गुरु महाराज मैं आपकी सेवा करना चाहता हूं आपको प्रसन्न करना चाहता हूं अपनी स्वाभाविक स्थिति को प्राप्त करना चाहता हूं और कम से कम यह पूरा जीवन आप की सेवा में अर्पण करना चाहता हूं गुरु महाराज आप मुझ पर अपनी अहैतुकि कृपा करें ताकि मैं भी आपके आदेशों तथा निर्देशों का दृढ़ता से पालन कर पाऊं और अपनी भोग करने की इच्छाओं को भगवान की भक्तिमय में सेवा करने की इच्छाओं से बदल पाऊं।
गुरु महाराज मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि आप मुझे हमेशा अपने चरण कमलो के आश्रय मे रखे और मुझे आपका और आपके निष्ठावान भक्तों का संग और सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो।
आपका तुच्छ दास
नवीन नंदकिशोर दास