Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Neelam Saini ( - India)

प्रिय गुरु महाराज जी, कृपया मेरे विनम्र प्रणाम स्वीकार करें।

नमो ओं विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जय पताका स्वामिन इति नामिने।
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे।

गुरु महाराज जी,

शब्दों में आपकी कृपा और महानता का वर्णन कर पाना मेरे लिए संभव नहीं है। आप केवल एक मार्गदर्शक नहीं, बल्कि एक जीवित प्रेरणा हैं, जिनके चरण कमल से भक्ति की गंगा प्रवाहित होती है। आपने हमें श्री चैतन्य महाप्रभु और श्रीकृष्ण की शरण में आने का अवसर दिया, जो इस जीवन का सबसे अनमोल उपहार है।

मैं जब भौतिक सुखों और मोह-माया में उलझी हुई थी, तब इस जीवन का वास्तविक उद्देश्य मेरी समझ से परे था। लगता था कि जीवन केवल दैनिक संघर्षों का नाम है। लेकिन जब आपकी वाणी सुनी, आपके चरणों में शरण ली, तब जाना कि यह जीवन केवल स्वयं के लिए नहीं, बल्कि श्रीकृष्ण की सेवा और भक्ति के लिए है।

गुरु महाराज जी, आपने हमें दिखाया कि भक्ति केवल ग्रंथों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे अपने जीवन का आधार बनाना ही सच्ची साधना है। आपकी कृपा से हमें इस्कॉन जैसे दिव्य परिवार का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहाँ हर क्षण भगवान की स्मृति में व्यतीत होता है।

मैं आपके श्री चरणों में यह विनती  करती हूँ कि आपकी कृपा सदैव बनी रहे और मैं अपने जीवन को श्रीकृष्ण की सेवा में समर्पित कर सकूँ। मेरी प्रार्थना है कि श्रीश्री राधा माधव, श्री नृसिंहदेव और श्री गौर-निताई आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें ताकि आप अनगिनत जीवों को श्रीकृष्ण की भक्ति का मार्ग दिखाते रहें।

आपके चरणों में शरणागत,
Neelam Saini Nandgao