जगतगुरु श्रील प्रभुपाद की जय गुरु महाराज श्री जय पताका महाराज की जय
आपकी की कृपा से मुझे इतना बड़ा वैष्णव परिवार मिला यह मेरा सौभाग्य है मुझे भक्तों के माध्यम से पता चला कि अपने कृष्णा भावना अमृत का पश्चिम देश में प्रचार करने के लिए बहुत ज्यादा त्याग करना पड़ा जगतगुरु श्रील प्रभुपाद भी आपको गौर निताई के अंतरंग पार्षद मानते थे मेरी ऐसी कोई योग्यता नहीं है कि मैं अपनी इस वाणी से आप जैसे शुद्ध भगत का गुणगान कर सकूं कृपा करके इस पतित को क्षमा प्रदान करें इस्कॉन से जुड़ने से पहले में भौतिक जीवन जी रही थी और मेरे जीवन में बहुत संकट आ रहे थे लेकिन इस कौन से जुड़ने के बाद मुझे आध्यात्मिक जीवन मिला और आप जैसे शुद्ध भक्त और प्रामाणिक गुरु का सानिध्य मिला मैं इस लायक नहीं थी मुझे आपके कारण थोड़ा भक्ति करने का पता लगा है यह आपकी आहेतु की कृपा है आप इतने दयालु कृपालु है कि आपने अपने शिष्य यानी परम पूज्य अमृतेश कृष्णा प्रभु जी माध्यम से मुझ पर इतनी दया बरसाई की उन्होंने मेरे जीवन को पशुता से वैष्णव में बदल दिया कृपया मुझे आशीर्वाद दे ताकि मैं भक्तों और आपके चरण कमल के प्रति सेवा भाव रख सकूं जिससे मैं इस मिशन में अपना योगदान दे सकूं मैं भगवान राधा श्याम सुंदर नरसिंह भगवान गौर निताई और समस्त गुरु परंपरा के चरणों में प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो गुरु महाराज के चरणों में मेरा कोटि-कोटि चरणों में दंडवत प्रणाम हरे कृष्णा
आपकी छोटी सी दासी
सविता कुमारी नंदगांव से हरे कृष्णा