Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Satyendra Prakash Tiwari ( - India)

परम पूज्य गुरु महाराज आपके चरणों में मेरा कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम 

नमाः ओम विष्णु पदाय कृष्ण प्रतिष्ठा भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामी इति नामिने,
नामः आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धायं नगर ग्राम तरिणे"

पूज्य गुरुदेव मै आप से मिला नही हूं लेकिन जितना आप के बारे मे अपने शिक्षा गुरु और भक्तो से सुना है वह अकथनीय है मै भवसागर मे पडा हुआ मूर्ख जीव हूं।जब से यह जाना है कि आप हम जैसे पतितों का भी उध्दार कर देते हो तब से हे गुरुदेव  आप की ओर याचना भरी दृष्टि से देख रहा हूं मुझे पूर्ण  विश्वास है कि आप मुझ आरोग्य को अपनी कृपा प्रदान करेंगे ।हे गुरुदेव मै अपने हृदय भाव को पंति बध्द कर रहा हूं इसे स्वीकार कर लेना।

पूर्ण समर्पित जीवन जिनका, गुरुचरणों की सेवा मे।
सानिध्य जिन्हे है प्रभुपाद का, अर्पण छण छण चैतन्य मिशन में।
जगत की माया त्यागी, त्यागा घर संसार। 
मायापुर की भूमि से ढहाया 'माया' का प्रासाद। 
चरितार्थ हुआ है नाम आपका, 'जय' माया पर पाई है।
'पताका' फहराई है हरे कृष्ण की,घर-घर भक्ति छाई है।
पतितों का उध्दार किया, मेघ भक्ति के बरसाए है।
पावन हुए दलित भी, रस भक्ति में जो नहाए है।
मै भी अगृज हूं पतितों  मे, कृपा याचना करता हुं।
दास  स्वीकार करो हे गुरु मुझको, संकल्प आपसे करता हूं।
कृष्ण भक्ति ही लक्ष्य है मेरा,होगा भक्तों का गुणगान। 
हे नरसिंह देव,
चिरंजीव हों गुरु मेरे,भक्तों की भक्ति अडिग रहे।
सनाथ रहे हम गुरु चरणों में, पुष्प भक्ति का खिला रहे।

याचनारथ दासानुदास 
सत्येंद्र प्रकाश तिवारी