Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Siddhi Rūpa Gaurāṅga Devī Dāsī ( - India)

हरे कृष्ण दण्डवत प्रणाम गुरु महाराज कृपया करके मेरा विनम्र प्रणाम स्वीकार करें 

पतित पावन श्रील गुरु महाराज की जय 

गुरु महाराज मैं एक तुच्छ पतित जीव हूं मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपका गुणगान कर सकूं, आपमें अन्नत गुण हैं। आप करुणा में और दयालु है। आप इतने कष्ट सहकर भी हम जैसे पतित जीवन को भौतिक संसार के अंधकार से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन फिर भी गुरु गौरांग के प्रसन्नता के लिए और अपनी शुद्धिकरण के लिए मैं आपका गुणगान करना चाहूंगी।

मैं एक बहुत ही कुछ पतित की थी जो इस भौतिक संसार के अज्ञान के अंधकार में भटक रही थी और क्षणिक सुख के पीछे पागलों की तरह दौड़ रही थी।जीवन का लक्ष्य क्या है, कुछ पता ही नहीं था। मैं बहुत परेशान हो चुकी थी, इस भौतिक संसार के अहंकार में फंसकर और मुझे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था। लेकिन गुरु महाराज आपकी अहेतुकी कृपा से आपने अपने निष्ठावान शिष्यों को मेरे पास भेजा जिन्होंने मुझे आपके चरण कमल तक पहुंचा और आपने मुझ पर अपनी अहेतुकी कृपा दिखलाई और अपने चरण कमल का आश्रय प्रदान किया। मुझे भगवान के भक्तिमय सेवा के माध्यम से एक दिव्य आनंदमय जीवन प्रदान किया। वास्तव में मैं इसके लिए योग्य नहीं थी। लेकिन गुरु महाराज इतने दयालु है कि वह कभी भी ऐसे व्यक्ति को मना नहीं करते जो कृष्ण की सेवा करने के लिए उत्सुक हो मेरी दीक्षा के लिए शिक्षा गुरु अमृतेश कृष्ण प्रभुजी के दिल से शुक्रगुजार हूं। मैंने आप जैसे प्रामाणिक गुरु से दीक्षा लेने का कभी सपना भी नहीं लिया था।
हमारे गुरु महाराज इतने दयालु और इतने करूणामय है इतने मेहनती हैं कि जब श्रील प्रभुपाद ने उन्हें मायापुर धाम को संभालने के लिए कहा तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। उस समय जब आर्थिक संकट था, हमारे गुरु महाराज ने खुद को कृषि कार्यों में शामिल कर लिया और उन्होंने स्थानीय समुदाय को आधुनिक उपकरणों उसके खेती करना सिखाया। उन्होंने स्थानीय समुदाय से बंगाली भाषा सीखी और गुरु महाराज ने लोगों को कृष्ण भावना मृत आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित भी किया।
गुरु महाराज ने अपने गुरु के सपनों को साकार करने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया और आज भी गुरु महाराज दीक्षा देने एवं अन्य कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। 

गुरु महाराज न्यूज़ पतित पर अपनी कृपा बनाए रखना मुझे कहानी अनजाने में बहुत अपराध होते हैं लेकिन उसके लिए मैं क्षमा मांगती हूं 

गुरु महाराज आप इस पतित आत्मा का सही ज्ञान और मार्गदर्शन करते रहना। गुरु महाराज मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप मेरे आध्यात्मिक गुरु हैं क्योंकि आप स्वयं शारीरिक कष्ट सहते हुए भी मुझे जैसे बद्ध जीव का उद्धार करने के लिए इस धराधाम में है।

गुरु महाराज आपकी दया और कृपया मेरे ऊपर ऐसे ही बनाए रखिये।

गुरु महाराज मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि आप मुझे हमेशा अपने चरण कमल के आश्रय आश्रम में रखें और मुझे आपका और आपके निष्ठावान भक्तों का संग हमेशा मिलता रहें और उनकी सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हो। 

मैं श्रीभगवान् राधा श्याम सुंदर, नरसिंह भगवान्, गोर- निताई और समस्त वैष्णव गुरु परंपरा के चरणों में प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो, गुरु महाराज के चरणों में मेरा कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे रामा हरे राम राम राम हरे हरे।

आपकी तुच्छ दासी
सिद्धि रूपा गौरांगी देवी दासी