Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Dinapāvanī Lalitā Devī Dāsī ( - India)

परम पूज्य श्रील जयपताका स्वामी श्रील गुरु महाराज के चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम

परम करुणा में उदार चित पतित पावन मेरे गुरुदेव आप मेरे आदर्श हैं। यह कोई चाटुकारिता पूर्ण शब्द नहीं अपितु मेरे हृदय की वेदना है आपसे कुछ कहने के लिए यद्यपि शब्दों की आवश्यकता नहीं है। आप सब जानते हैं।
गुरु महाराज आपका विशेष गुण जो मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करता है वह है आपका समभाव और आपके गुरु भाइयों के प्रति आपका प्रगाढ़ प्रेम।

आप भक्तों की हमेशा संघ में रहने की प्रेरणा देते हैं। आप चाहते हैं कि हम सब मिलकर श्रील प्रभुपाद के इस मिशन को आगे ले जाएं और शुद्ध भक्तों के संग में रहे।आपने यह भी कहा कि हमें भक्तों को शुद्ध भक्त या सामान्य भक्त के रूप में श्रेणीबद्ध नहीं करना चाहिए।आप अपने एक लेक्चर में बता रहे थे कि जब प्रभुपाद से एक भक्त पूछते हैं कि प्रभुपाद शुद्ध भक्त को कैसे पहचान पाएंगे तो प्रभुपाद बोलते हैं :"जो कृष्णभावनाभावित है जो इस्कॉन में है वह सभी शुद्ध भक्त हैं"।यह बात सुनकर मुझे असीमित आनंद का अनुभव हुआ।

आपकी कृपा और आशीर्वाद कि प्रार्थी.....
आपकी तुच्छ दासी
दिनपावनी ललिता देवी दासी