मेरे प्यारे गुरुदेव आपके चरणों में मेरा दंडवत प्रणाम स्वीकार करें,
गुरुदेव सच्ची बोलूं तो मुझे अभी एक महीना ही हुआ है इस्कॉन से जुड़े। मैं कभी आपसे मिली भी नहीं।आपको कभी देखा भी नहीं।लेकिन इस्कॉन से जुड़ने के बाद पता चल रहा है आपकी महिमा,श्रीला प्रभुपाद जी की महिमा सुनी तो पता चला की इस एक महीने में मेरे जीवन में जो शुभ बदलाव आया है वो आपकी ही कृपा है।
गुरुदेव वैसे तो मैं इस लायक नहीं की आपकी महिमा का गुणगान कर सकूं लेकिन क्या करूं जो शुभ बदलाव मेरे जीवन में मेरे आसपास की दुनियां में मुझे दिख रहे हैं तो कैसे गुणगान ना करूं आपका। हमें जीने का सही तरीका सिखाया है। हमें जीवन के सही उद्देश्य और स्पष्टता से भर दिया है। मेरे प्यारे गुरुदेव मै हमेशा आपकी शिक्षाओं,आपके प्रेम और आपकी करुणा और दिव्य उपस्तिथि तथा आपने मुझे आपकी कृपा योग्य समझा इसके लिए मैं सदैव आपके चरणों में नतमस्तक रहूंगी
मैं अपने मन ,कर्म और वाणी से सदैव आपके दिखाए रास्ते पर चलूंगी, सच्ची बोलूं गुरुदे, मुझे अब ऐसा लगता है जैसे मेरे चारों तरफ एक कवच है जो मुझे हमेशा इस कलयुग के प्रभाव से सुरक्षित कर दिया है, गुरुदेव आपकी करुणा और कृपा के बारे में जितना बोलूं कम है, गुरुदेव मै शपथ लेती हूं मैं हमेशा आपके दिखाए रास्ते पर चलूंगी और हमेशा कृष्ण भावना आंदोलन का प्रचार करूंगी।
मेरे गुरुदेव मै नारसिंह देव से यही प्रार्थना करती ही की आप हमेशा स्वस्थ रहें
आपकी बेटी आपकी शिष्य सोनिया,
Sonia Malhotra