मेरे प्यारे आध्यात्मिक पिता परम पूज्य जयपताका स्वामी कृपया मेरा सादर प्रणाम स्वीकार करें
नमो ओंम विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने।
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे।
मेरे परम पूज्य गुरु महाराज मैं आपके चरणों में कृतज्ञता अर्पण करना चाहती हूं कि आपने मुझ जैसी पतित को अपनी शिष्या के रूप में स्वीकार कियामेरी कोई योग्यता नहीं थी कि मुझे आप जैसे दिव्य गुरु से दीक्षा मिलती जो साक्षात नित्यानंद प्रभु के स्वरूप हैं मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे आप जैसे आध्यात्मिक पिता मिले जो हमें भगवान के धाम ले जाने में सक्षम है बशर्ते हम आपके दिए गए निर्देशन को सख्ती से पालन करें
गुरु महाराज आप सभी जीवात्माओं पर बहुत दया करते हैं। आपकी दया के कारण ही हमें भगवान कृष्ण की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आपकी दया के कारण ही हमें शास्त्रों का ज्ञान हुआ है । आपकी अहैतुकी कृपा के कारण ही हम भगवान के पवित्र नाम का जप कर पा रहे हैं , उनके नाम को सुन पा रहे हैं और भगवान से जप के दौरान बातचीत कर पा रहे हैं। आपके कारण ही आज हम चैतन्य महाप्रभु के बारे में जानते हैं और उनके मिशन में सेवा करने का अवसर हमें मिला है।
आप आदर्श आचार्य हैं क्योंकि आपने अपने व्यक्तिगत उदाहरण से सबको सिखाया है कि कैसे गुरु के वचन के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए और आध्यात्मिक जीवन में कितना दृढ़ होना चाहिए ,चाहे हम शारीरिक रूप से कितने ही अक्षम हो जाएं लेकिन गुरु के वचन के प्रति हमेशा प्रतिबद्धता और दृढ़ता होनी चाहिए।
इस पावन दिन पर मैं आपसे विनम्र निवेदन करती हूँ कि आप मुझ पर अपना आशीर्वाद बरसाते रहें, ताकि मैं आपके मिशन की सेवा में एक साधन बन सकूँ। मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे अपने मिशन की सेवा में सभी कठिनाइयाँ सहने की आंतरिक शक्ति दें, कृपया मेरे अपराधों को क्षमा करें और मुझे आपके आदेशों का पालन करने की बुद्धि दें, ताकि मैं आपके शुद्ध शिष्यों की शरण में रहकर सेवा कर सकूं।गुरु महाराज, मैं आपसे वादा करती हूँ कि मैं आपकी सभी निर्देशन का पालन करूँगी। मैं प्रतिदिन 16 माला का जप करूंगी । मैं चार नियमों का पालन करूँगी और प्रभुपाद जी की किताबों का अध्ययन करूंगी और कृष्णभावनामृत के प्रचार में सहयोग करूंगी
आपकी विनम्र दासी
रतिप्रदा हरिकांता देवी दासी