हरे कृष्ण गुरु महराज के चरणों में दंडवत प्रणाम
परम पूज्य गुरु महराज जी का गुणगान करना मुझ जैसी पतित अज्ञानी के लिए संभव नहीं है
शास्त्रों में गुरु को साक्षात् परम् ब्रम्ह की संज्ञा दी गई है
गुरु महराज जी हम जैसे पतितो के उद्धार के लिए ही शरीर धारण किया है गुरु महराज की कृपा से ही मैं कुछ भक्ति करने का प्रयास कर रही हूँ
मैं नृसिंह भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि आप स्वस्थ्य रहे और आपकों शारीरिक कष्ट न हो
आपकी कृपा दृष्टि हम पर निरंतर बनीं रहे कयोंकि आप कि कृपा के बिना भक्ति कर पाना मुझ जैसी अज्ञानी के लिए असंभव है
आपकी तुच्छ दासी
साधना चौबे