मेरे प्रिय गुरु महाराज,
आपके चरणों में मेरा कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम,
गुरु महाराज मैं एक तुच्छ
पतित जीव हूं ।मेरी कोई योग्यता नहीं है फिर भी मैं आपका गुणगान कर सकूं लेकिन फिर भी मैं गुरु गौरांग की प्रसन्नता के लिए गुणगान करना चाहूंगी ।गुरु महाराज में तुच्छ पतित जीव थी। जो इस भौतिक संसार के अज्ञान के अंदर भटक रही थी ।मुझे यह नहीं पता था कि जीवन का लक्ष्य क्या है ।मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। उस समय गुरु महाराज आपने मुझ पर अपनी अहैतुकी करुणा दिखाई। और अपने निष्ठावान भक्तों को मेरे पास भेजो जिन्होंने मुझे आपके चरण कमल तक पहुंचाया। मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि आप मेरे आध्यात्मिक गुरु है क्योंकि आप स्वयं बहुत ही कष्ट सहते हैं और बद्ध जीव का उद्धार करते है।
गुरु महाराज मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि आप मुझे हमेशा अपने चरण कमल के आश्रय में रखें और मुझे आपका और आपके निष्ठावान भक्तों का संगऔर सेवा प्रदान करें।
आपकी तुच्छ दासी,
बृज देवी राधा दासी