हरे कृष्णा दंडवत प्रणाम गुरु महाराज कृपया मेरा विनम्र प्रणाम स्वीकार करें
पतित पावन गुरु महाराज की जय गुरु महाराज में एक तुच्छ पतित जीव हूं और आपके अनंत गुण हैं मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपका गुणगान कर सकूं लेकिन फिर भी गुरु गौरांग की प्रसन्नता के लिए और अपनी शुद्धिकरण के लिए मैं आपका गुणगान करना चाहूंगी गुरु महाराज मैं तुच्छ पतित जीव थी जो इस भौतिक संसार अंधकार के अंदर भटक रही थी और क्षणिक सुख के पीछे दौड़ रही थी मेरा लक्ष्य क्या है मेरी कुछ समझ में नहीं आता था गुरु महाराज आपकी कृपा हुई शिष्यों को मेरे पास भेजा उन्होंने मुझे आपके चरण कमल तक पहुंचाया और आपने मुझ पर अपने आहेतुकी कृपा दिखाई वह अपने चरण कमलों का आश्रय प्रदान किया मुझे भगवान की भक्ति के माध्यम से एक दिव्य आनंद जीवन प्रदान किया आप अनंत गुनो के भंडार हैं आप पतित पवन है गुरु महाराज मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप मेरे आध्यात्मिक गुरु हैं क्योंकि आप स्वयं बहुत शारीरिक कष्ट सहते हुए भी मुझ जैसे बुद्ध जीव का उद्धार करने के लिए इस धराधाम में है अपने गुरु की आज्ञा और उसके मिशन को पूरे विश्व में फैलाने में अग्रिणी रहे हैं आपकी दया और कृपा हमें हमेशा यूं ही प्राप्त होती रहे
कृपया मुझे आशीर्वाद दे ताकि मैं भक्तों और आपके चरण कमलों के प्रति सेवा भाव रख सकूं जिससे मैं इस मिशन में अपना योगदान दे सकूं ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें गुरु महाराज के चरण कमलों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
आपकी तुच्छ दासी
मधुवती ममतावती दासी