नमः ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे"
श्रील गुरू महाराज जी के श्री चरणों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम्
गुरु महाराज आपने मुझ पर अपनी कृपा की और मुझे अपने शिष्या बनाया मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि आप जैसे गुरु मेरे जीवन में आ सकते हैं मेरी तो कोई योग्यता नहीं थी लेकिन आपकी सभी भक्तों की और शिक्षा गुरु की कृपा से मेरे जीवन में यह हो पाया कि मैं आपके शिष्य बनी और आपने मुझे दीक्षा दी। गुरु महाराज आपकी कृपा से मुझे भगवान कौन हैं भक्ति क्या है यह पता चला। गुरु महाराज आप हमेशा अपने आचरण से हमें सिखाते हैं कि किसी भी अवस्था में होते हुए हमें कैसे भक्ति में लगे रहना है निरंतर भगवान की सेवा करते रहना है व प्रचार प्रसार कैसे करना है और अपने गुरु और भक्तों के साथ कैसा व्यवहार रखना है। गुरु महाराज मेरी आपके चरणों में यही प्रार्थना है कि आप हमेशा मुझ पर अपने कृपा बनाए रखें हमेशा मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करे ताकि किसी भी परिस्थिति में रहते हुए मैं भक्ति कर सकूं और प्रभुपाद जी के मिशन में सहयोग कर सकूं। गुरु महाराज मैं दीक्षा के समय अपने दिए गए वचनों का का पूरे निष्ठा से पालन करुंगी लेकिन बद्ध जीव होने के नाते मुझसे जो भी अपराध हुए हैं उनके लिए मुझे क्षमा प्रदान करें।
गुरु महाराज मेरी राधा माधव नरसिंह देव औरगौर निताई से यही प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और हम पर अपनी कृपा बनाए रखें
हरे कृष्णा गुरु महाराज दंडवत प्रणाम
आपकी तुच्छ शिष्या
मनीमयी हरि कांता देवी दासी