Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Sunetra Keśavī Devī Dāsī ( - India)

हरे कृष्णा 

गुरु महाराज के चरणों में  कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
जगतगुरु  श्रील प्रभुपाद की जय पतित पावन गुरु महाराज की जय

गुरु महाराज आपको 76 वे जन्मदिन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

गुरु महाराज किन शब्दों से मैं आपकी कृपा का गुणगान करूं मुझे वह शब्द मिल ही नहीं रहे क्योंकि आपकी कृपा दृष्टि इतनी दिव्य व दयालु है कि मैं शब्दों से बयां करने में असमर्थ हूं। जब भी आपकी कृपा के बारे में सोचती हूं तो हृदय भर आता है। गुरु महाराज अपनी भावना को व्यक्त करते हुए जो भी त्रुटि उसके लिए मैं क्षमा चाहूंगी।

गुरु महाराज मैं आपके किन गुणों का बखान करूं आपके सभी गुण मानो हम बुद्ध जीवों को उभारने हेतु राधा-माधव जी ने प्रदत्त किए हैं। करुणा, दयालुता, धीरता,आज्ञाकारिता  विद्वत्ता जो सदा ही आप अपने शिष्यों पर निछावर करते हैं।

अनेक शारीरिक पीड़ा होने के बाद भी आप अपने गुरु महाराज के कार्यों को करने में सदैव तत्पर रहते हैं गुरु महाराज मैं अगर अपने बारे में बताऊं तो मैं ऐसे स्थान में रहती हूं जहां कृष्ण भक्ति को अपराध स्वरूप मानते हैं परंतु आपकी कृपा से मैं यहां रहकर भी भक्ति करने का प्रयास कर रही हूं यह सब आपकी ही कृपा से संभव हो रहा है ।

गुरु महाराज अक्सर मेरे दिमाग में एक विचार सदैव रहता है कि ना जान मैंने कौन से जन्म में कौन सा ऐसा कर्म किया होगा जिसके फलस्वरुप भगवान ने मुझे आप जैसे सतगुरु,शिक्षा गुरु और वैष्णव परिवार से मिलाया, जिन्होंने मुझे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया, बोलना सिखाए और जीवन जीने का तरीका बताया जिनकी कृपा से मुझे नया जीवन मिला।मैं अपने आसपास दिखती हूं तो गुरु महाराज मुझे अपने ऊपर गर्व महसूस होता है इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

गुरु महाराज दीक्षा के उपरांत जीवन में अनेक सकारात्मक परिवर्तन आए परंतु अभी भी मेरे अंदर बहुत से कलमस ऐसे हैं जो अनेक प्रयास के बाद भी नहीं जा रहे हैं। बस आपसे प्रार्थना है कि आप मुझे इस योग्य बनाएं कि मैं वैष्णवों की आज्ञा का पालन कर सकूं और उनके प्रति सदा निष्ठावान बनी रहुं।

गुरु महाराज मैं आपसे उन सभी जाने अनजाने में हुई त्रुटियों के लिए क्षमा याचना करती हूं । और प्रार्थना करती हूं कि आप मुझ बद् जीव पर सदा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।

अंत में गुरु महाराज में नरसिंह भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं कि वे आपके स्वास्थ्य की रक्षा करें और हम सब पर आपकी कृपा दृष्टि बनी रहे।

Your Humble Servant,
Sunetra Keśavī Devī Dāsī