मेरे आदरणीय गुरु महाराज
आपके चरणों में मेरा कोटि कोटि दंडवत परणाम आपकी अहेतुकी कृपा से मुझे इतना बड़ा वैष्णव परिवार मिला ये मेरा सौभाग्य है।
श्रील जयपताका स्वामी महाराज के चरणों में भावपूर्ण वंदना
हे गुरुदेव! आपकी अपार कृपा से ही हम इस आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। आपके दिव्य उपदेशों और प्रेममय संरक्षण ने हमें भक्ति की राह पर चलने की प्रेरणा दी है। आपने हमें यह सिखाया है कि सच्चा जीवन केवल श्रीकृष्ण की भक्ति में ही पूर्ण होता है। आपका धैर्य, समर्पण और करुणा हम सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत है।
आपकी करुणा अपार है, आपकी विनम्रता अद्वितीय है, और आपकी सेवा भावना असीम है। आपने श्रील प्रभुपाद के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। कठिनाइयाँ चाहे जितनी भी आईं, लेकिन आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आपकी वाणी में ऐसी शक्ति है जो हृदय को शुद्ध कर देती है और आत्मा को भगवान की ओर आकर्षित कर देती है। आपकी निस्वार्थ सेवा और त्यागमयी प्रवृत्ति हम सभी के लिए अनुकरणीय है।
हे गुरुदेव! हम अज्ञानवश, प्रमादवश अथवा किसी भी प्रकार से जाने-अनजाने में यदि कोई अपराध कर बैठे हों, तो हम आपसे करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि हमें क्षमा करें। आपकी शरण में आकर भी यदि हम अपने दोषों को दूर नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया हमें आशीर्वाद दें कि हम शुद्ध हृदय से आपकी सेवा कर सकें।
हे गुरुदेव! मैं संकल्प लेती हूँ कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करूँगी श्रील प्रभुपाद के मिशन को आगे बढ़ाने में अपना सर्वस्व अर्पण करूँगी। आपकी सेवा को ही अपना परम कर्तव्य समझूँगी और श्रीकृष्ण भक्ति के प्रचार में सदैव तत्पर रहूँगी। मैं आपके आदर्शों का अनुसरण करते हुए, अपने जीवन को कृष्ण-भावनामृत में समर्पित करने का प्रयास करूँगी
आपके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम!
जय श्रील जयपताका स्वामी महाराज की जय!
हरे कृष्ण।।
शिवानी। (कुसुमांग कृष्ण दास)