प्रिय गुरु महाराज,
हरे कृष्ण! आपके चरणों में मेरा कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
श्रील प्रभुपाद की जय हो! श्रील जयपताका स्वामी गुरु महाराज की जय हो!
गुरु महाराज मेरी कोई योग्यता नहीं कि आपकी महिमा का वर्णन करूं और ना ही मुझे कुछ आता है लेकिन आपसे दीक्षा लेने के बाद मेरे जीवन में जो परिवर्तन आया है मैं उसमें से अपना कुछ अनुभव साझा करना चाहती हूं गुरु महाराज मैं एक अच्छी भक्त नहीं बन पाई हूं लेकिन आपके दिए गए निर्देशन का पालन करते-करते मेरे अंदर एक अच्छे इंसान के गुण विकसित हो पाए हैं मैं कोई सेवा नहीं कर पाती हूं लेकिन गुरु महाराज मेरे शिक्षक गुरु के जरिए मैं आपको बहुत अच्छे से जानती हूं लेकिन मुझे इस भक्ति में लाने के लिए मेरे वैष्णव भाई जगदीश जितेंद्र प्रभु जी और शुभांगी माधवी माता जी का बहुत-बहुत धन्यवाद है लेकिन गुरु महाराज मैं पूरी कोशिश करुंगी कि जब तक यह जीवन है मैं आपके दिए गए नियमों का पालन करते रहूंगी हरे कृष्ण
Prema Hari Devī Dāsī