मेरे प्रिय गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम.
नमो ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रतिष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामीं इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तरिणे''
गुरु महाराज आपको 76 प्राकट्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं आपके चरणों में कृतज्ञता अर्पण करती हूं
आपका अपने गुरु के प्रति समर्पण पर पूरी दुनिया में मिसाल है आपने अपने गुरु की वाणी को इतनी जल्दी अपने जीवन में स्वीकार कर लिया हम जैसे तुच्छ जीव का समर्पण भी ऐसा हो सके आप ऐसे शारीरिक अवस्था में भी मुझ जैसी पतित के ऊपर निरंतर अपनी कृपा बरसा रहे हैं देश विदेश में भी जा जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं आपके जीवन का हर एक छड़ से मुझे प्रेरणा मिलती है! मैं अपने जीवन को आपके जीवन की तरह कृष्ण भावनामृत में अर्पित कर सकूं और आपके द्वारा दिए गए इस आध्यात्मिक जीवन को भगवान की सेवा में लगा पाऊं गुरु महाराज जब मेरी दीक्षा हुई थी तब ऑनलाइन हुई थी वैसे तो आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है पर गुरु महाराज मेरा एक ही सपना और दिल से प्रार्थना है कि मैं आपसे मिल पाऊं आपका आशीर्वाद ले सकूं आप अपनी कृपा दिखलाइए अपने चरण कमल का आश्रय प्रदान कर सकूं
गुरु महाराज अपनी भक्ति की तीव्रता को कैसे आगे बढ़ाएं गुरु महाराज मुझसे जो भी बोलने में गलती हुई आप अपनी मंदबुद्धि आध्यात्मिक पुत्री को क्षमा करें । मैंने 16 माला जप तथा चार नियमों का पालन तथा वैष्णव की सेवा निरंतर करती रहूंगी। मेरी प्रार्थना में इतनी तीव्रता व शुद्धता नहीं फिर भी मैं नरसिंह भगवान से प्रार्थना करती हूं। कि आप हमेशा स्वस्थ रहे हम जैसे पतित जीवो पर आपनी अहैतुकी कृपा प्रदान करते रहें।
आपकी तुच्छ दासी
सुवर्णांगी माधवी देवी दासी