Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Meena Gagan ( - India)

Hare Krishna dandwat pranam Guru Mahārāja!
Accept my humble offering
All glories to Śrīla Prabhupāda
All glories to Srila Gurudeva

गुरु महाराज मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपकी महिमा का गुणगान करूं।  मैं बहुत पतित हूं.  आपके स्वास्थ्य को देख कर और आपके कृष्ण भावनामृत में पूर्ण समर्पण को देखते हुए मैं आपसे बहुत प्रेरित हुई हूं।  ये मेरा सौभाग्य है कि भक्ति में आकर मुझे वैष्णवों का संग मिला है। अब मुझे सही मायनों में पता चल रहा है कि भक्ति का रहस्य क्या है।  भक्ति में आने के लिए इसका श्रेय उनकी कृपा अमृतेश कृष्ण प्रभु जी को जाता है। मैं अभी तक प्रामाणिक गुरु की तलाश में थी अब मेरी ये इच्छा पूरी हुई है।

जब से मैं भक्तों के सम्पर्क में आई हूँ  तब से मेरे जीवन में बदलाव आ रहा है। आपसे गुरु महाराज मैने सीखा है कि कैसे भक्ति में रह कर हम अपने जीवन को बदल सकते हैं। गुरु महाराज जब मैंने भक्तों से आपका गुणगान सुना तभी मैंने निर्णय लिया कि मैं आपसे ही दीक्षा लूंगी।  गुरु महाराज मैं बड़ी पतित हूं। आप अपनी अहेतुकी कृपा मुझे प्रदान करें ताकि मैं भक्ति में अग्रसर हो कर वैष्णों का संग पा सकू।

गुरु महाराज  मैं आपको आश्वासन दिलाती हूँ  कि मैं आचार्यों के नियमों और विनियमों का  पूर्ण पालन करूंगी मैं भक्ति को गंभीरता से लुंगी और गुरु परंपरा के निर्देशों का पूर्ण पालन करूंगी.

आपकी विनम्र सेवक
मीना गगन