मेरे प्रिय गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम.
नमो ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रतिष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामीं इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तरिणे''
मैं परम पूज्य गुरु महाराज जी के चरणों में कृतज्ञता अर्पण करती हूं
गुरु महाराज मैं आपके सामने एक तुच्छ पतित जीवात्मा हूं और आपके अनंत गुण है मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपका गुणगान कर सकूं । आपका अपने गुरु के प्रति समर्पण पर पूरी दुनिया में मिसाल है आपका जीवन धर्म प्रेम और असीम करूणा का प्रतीक है ।आपके जीवन के हर एक छड़ से मुझे प्रेरणा मिलती है! मैं अपने जीवन को आपके सानिध्य में समर्पित करती हूं। गुरु महाराज मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप मेरे आध्यात्मिक गुरु है आपके कृपा से मैं कृष्ण भावनामृत भक्ति में आयी ,आप अपने इस पतित शिष्या पर कृपा बनाये रखना । आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ आपके चरणों में कोटि-कोटि दण्ड वत प्रणाम।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे
आपकी तुच्छ दासी
शैल कुमारी