आदरणीय गुरु महाराज,
नमः ओम विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले।
श्रीमते जयापताका स्वामी इती नामिने।।
नमः आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदाइणे।
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तारिणे ।।
मेरे प्रिय ,आध्यात्मिक आदरणीय गुरु भक्ती वेदांत श्रील जयपताका स्वामी महाराज , मै पुष्पमालीनी विनेदिनी देवी दासी ,आपके चरणों मे मेरा कोटि कोटि प्रणाम |
आपको विश्व हिंदु फेडरेशन तरफ से हिंदु रत्न पुरस्कार २०२५ मिला आपका अभिनंदन मुझे गर्व है कि ,आप मेरे गुरू है सभी भक्तोंने आपसे प्रेरणा लेनी चाहीये .
गुरू महाराज आप मेरे आध्यात्मिक गुरू है ,मै बहुत सौभाग्यशाली हू ,मै धन्य हू आपकी प्रशंसा करणे मे मै असमर्थ हू,
वैसे तो इस दासी मे इतना सामर्थ्य नहीं है की ,आपकी प्रसंशा करे और आपके गुणों को बता सके ,लेकिन फिर भी इस पवित्र दिन जो की आपका अवतरण दिन है उसके लिए हमारी कुछ भावनाओंका शब्द के रूप मे स्वीकार करे एक गुरू की सोच कितनी उदार होती है यह हम आपमें देख सकते है जब भी हमने आपको देखा है ,की आपकी शारीरिक तकलीफ कितनी है तो भी आप भक्तोंके लिये अलग अलग जगह पर विचरण करते है और हमारे जैसे शिष्यों को सेवा और आपकी अहैतुकी कृपा का लाभ देते है अपने शिष्यों के प्रति यह प्रेम और उनके कल्याण के लिए आपका दृढ मनोबल हमारे मन मे भक्ति का दृढ भाव उत्पन्न करता है आपका प्रेम नदी के जैसा है जो कभी भी, किसी भी ,परिस्थिति मे रुकता नहीं है हम आशा करते हे की आपका यह प्रेम हम पर सदा बरसता रहे
आज के इस दिन
गुरु महाराज। आपके बारे में मैं क्या कहूं। मेरे हृदय में आपके लिए बहुत बहुत प्रेम और सम्मान है। आप मेरे गुरु है इसका मुझे अभिमान है
गुरु महाराज, जैसे भगवान अंतर्यामी हैं, वैसे ही आप भी अंतर्यामी हैं। आप मेरे हृदय की सभी बात जानते हैं। यह अनुभव मैने आप मुंबई मे आये थे तब किया है .मै आपसे कुछ सवाल नही पुछना चाहती थी मेरे मन मे जो सवाल आते थे उसका जबाब मुझे मिल जाता था .मुझे मेरे अध्यात्मिक उन्नती के लिये और मेरा पुरा परिवार कृष्ण भावनाभावित होने के लिये आपकी कृपा चाहीये थी ,आपने उस दिन सवाल पुछने का कार्यक्रम रोक कर अपने शिष्यको अपनी कृपा लेनेके लिये बुलाया और सबका नाम पुछ कर सबको कृपा दे दी ,मै धन्य हो गयी .
मैं आज जो कुछ भी कर पा रही हूं, वह आपकी कृपा से ही कर पा रही हूं। आप कितने दयालु हैं, इतने कृपालु हैं कि हमारी गलतियों को आप देखते नहीं हैं और अपनी कृपा बरसाते रहते हैं।
गुरु महाराज, मैं आपकी बहुत आभारी और ऋणी हूं, मैं कभी भी आपका ऋण नहीं चुका पाऊंगी। आपकी देह में इतना कष्ट होने पर आप सदैव हमारे लिए प्रार्थना करते रहते हैं। मेरे हृदय को आपकी यह दयालुता बहुत स्पर्श करती है।आपको हमारी चिंता है हमारी प्रगती कैसी चल रही है कुछ तकलीफ तो नही है इसके लिये आप प्रयत्न कर रहे है .
मैं आपसे विनंती करती हूं कि मैं आपके आदेशों का ठीक से पालन कर सकूं और आपकी सेवा का अवसर प्राप्त कर सकूं। आपके आदेशोंके अनुसार और आपके आशीर्वाद के कारण मैं प्रभुपाद के मिशन में पुस्तक वितरण करने का प्रयास करती हूं। मैं अपने घर परिवार में सबके लिए प्रार्थना करती हूं कि सभी कृष्णभावनामृत का पालन करें। आपके आशीर्वाद से ही मेरा बेटा और मेरी बहू कि आध्यात्मिक उन्नती हो
गुरु महाराज, मैं आपसे हृदयपूर्वक प्रार्थना करती हूं कि मेरे प्रभुजी और घर के सभी सदस्य भक्ति में आगे बढ़ें और उन सभी को भी आपकी कृपा मिले
आपकी शिष्या
पुष्पमालीनी विनोदिनी देवी दासी
दीक्षा -१६-१०-२०२२
मुंबई -भक्ती वेदांत स्कुल (अंधेरी )
भक्ती वृक्ष बडौदा