हरे कृष्णा
नमह् ओम विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भुतले, श्रीमते जयपताका स्वामी इति नामिने |
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने, गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणी ||
गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम आपको 76 वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं |
गुरु महाराज अपने प्रभुपाद जी के मिशन को आगे बढ़ाने में अपनी जी जान लगा दी | आपने अपने स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं की | आपने हर संभव प्रयास किया है आप गुरु परंपरा का सच्चे उदाहरण है|
गुरु महाराज जी आप एक महान आध्यात्मिक गुरु और इस्कॉन आंदोलन के स्तंभ हो | आपने अपना जीवन भगवान कृष्ण की सेवा में समर्पित कर दिया है | आपकी करुणा प्रेम और भक्ति ने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रेरित किया है | आपने दुनिया भर में यात्रा की और लाखों लोगों को भगवान कृष्ण के बारे में सिखाया |आपकी शिक्षाएं हमें प्रेम दया और सेवा का मार्ग दिखाती हैं |
गुरु महाराज आपकी शिक्षाओं ने मेरे जीवन को बदल दिया है | और मुझे भगवान कृष्ण के करीब लाया है | मैं आपके आशीर्वाद के लिए आभारी हूं और मैं हमेशा आपकी शिक्षाओं का पालन करने का प्रयास करूंगा |
आज हम व्यास पूजा के अवसर पर आपके चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं | हम आपके आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं | कि आप हमें भक्ति के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करें|
गुरु महाराज मेरी कोई योग्यता नहीं है | कि मैं आपकी महिमा का गुणगान कर सकूं मैं बहुत पतित हूं|
आपके स्वास्थ्य को देखकर और आपकी कृष्णा भावना अमृत में पूर्ण समर्पण को देखते हुए मैं आपसे बहुत प्रेरित हुआ हूं |
मैं नरसिंह देव भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होकर हम जैसे पतित लोगों का उद्धार करें |
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम राम हरे हरे
आपका नित्य दास व दासी
प्रमोद निताई गौर दास
आर्षिता केसवी दासी