हरे कृष्णा गुरु महराज के चरणों में दंडवत प्रणाम
परम पूज्य गुरु महराज के चरणों में सत-सत नमन करता हूँ और यह आशा करता हूँ कि अकिंचन पर भी दया दृष्टि डालेंगे मुझे भी अपनी शरण में लेने योग्य समझेंगे
परम पूज्य गुरु महराज का गुणगान करना चाह रहा हूँ परन्तु मुझ जैसे अज्ञानी पतित व अहंकारी के लिए आपके प्रति दो शब्द कह पाना व लिख पाना संभव नहीं है
जैसा कि कहा गया है
यत् लिखत शारदा सर्वकाले
गुरु गुणानाम पारम न जाते ।
अर्थात यदि माँ शारदा गुरु कि महिमा का वर्णन चिर काल तक करती रहे तो भी नहीं कर सकती हैं तो हम जैसे तुच्छ प्राणी की बात ही क्या है
गुरु महराज के प्रत्यक्ष दर्शन का पुण्य तो प्राप्त नहीं हुआ है फिर भी आप की दिव्य छवि अन्तर्मन में विद्यमान है मैं अपने को आबद्ध करता हूँ कि आपकी अनन्य भक्ति एवं गुरु के प्रति समर्पण से प्रेरित होकर आपके निर्देशो का पालन करने का प्रयास करूँगा
नृसिंह भगवान से प्रार्थना है किआप स्वस्थ रहे और आपको शारीरिक कष्ट न हो
क्योंकि आप ने हम पतितो का उद्धार के लिए ही शरीर धारण किया है
आपके दासों का दास
लालचंद चौबे