Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Rāma Keśava Dāsa (New Delhi - India)

नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने ।

नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने ।   गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥

परम पूजनीय गुरु महाराज की जय ।       

श्रील प्रभुपाद की जय ।

परम पूजनीय गुरुमहाराज मैं रामकेशव दास आपका आध्यात्मिक पुत्र, कृपया मेरा आपके श्री चरण कमलों में दण्डवत प्रणाम स्वीकार करें।

गुरु महाराज आप प्रमाणिक गुरु शिष्य परम्परा के सच्चे प्रतिनिधि हैं। आप सदैव प्रभुपाद द्वारा प्रदान की गई शिक्षाओं का  पालन करते हुए प्रत्येक क्षण भगवान की सेवा में लगे रहते हैं ।

मैं आप का ह्रदय से धन्यवाद तथा आभार व्यक्त करता हूं कि आपने माया में फंसे इस अधम जीव को अपनी शरण में लिया तथा मनुष्य जीवन के अर्थ को जानने व गुरु गौरांग की सेवा करने का अवसर प्रदान किया।

गुरु महाराज यह मेरा सौभाग्य है कि इस 76 वें व्यास पूजा के शुभ अवसर पर मुझे आपका गुणगान करने का पुनः अवसर मिला है।

 आप ने पिछले सालों में भक्ति शास्त्री, भक्ति वैभव तथा भक्ति वेदांत आदि कोर्सो को  नियमित परीक्षा के द्वारा पास किए। आप को इन सारी डिग्रीयों की आवश्यकता नहीं है फिर भी प्रभुपाद के एक सच्चे सिपाही का उदाहरण किया।

आप ने बताया कि कैसे हजारों प्रबंधन तथा प्रचार कार्यों तथा अन्य जिम्मेदारी के होते हुए भी चैतन्य महाप्रभु के मिशन को आगे ले जाने के लिए शास्त्रों का अध्ययन भी बहुत महत्वपूर्ण है।

अनेकों शारीरिक कठिनाईयों के बाद भी आप का शास्त्रों के प्रति यह समर्पण हजारों भक्तों को प्रेरणा तथा उत्साह प्रदान करता है।

गुरु महाराज प्रभुपाद की पुस्तकों का महत्व आप भली-भांति जानते हैं आप स्वयं प्रभुपाद की पुस्तकों का नियमित अध्ययन करते हैं तथा आप चाहते हैं कि सभी भक्त प्रभु पाद की पुस्तकों का गंभीरता से अध्ययन करें।

 कुछ समय पूर्व जब कुछ भक्तों को प्रभुपाद की पुस्तकें नहीं पढ़ने के कारण वृन्दावन में दीक्षा प्रदान नहीं की गई, गुरु महाराज तभी से मैं रोज़ प्रातः प्रभुपाद तथा आप की पुस्तकों को बारी बारी से ज़ूम के माध्यम से अनेकों भक्तों के साथ पढ़ने की सेवा कर रहा हूं तथा आप के आशीर्वाद से छः छः पुस्तकों का अध्ययन कर चुके हैं तथा श्री चैतन्य चरितामृत आदि लीला समाप्त करने के बाद मध्य लीला अध्याय 4 श्री माधवेन्द्र पुरी की भक्ति की क्लास चल रही है आप आशीर्वाद करें की में यह सेवा अच्छे से करता रहूं।

आप प्रभुपाद द्वारा दी गईं अनेकों सेवाओं को पूरा करने में निरन्तर लगे रहते हैं इसके लिए आप अपनी शारीरिक क्षमता व कष्टों की भी परवाह नहीं करते हैं इससे हमें प्रेरणा मिलती है कि कैसी भी विषम परिस्थिति क्यों न हों हमें अपना जप, प्रचार तथा भगवान एवं भक्तों की सेवा नहीं छोड़नी चाहिए।

गुरु महाराज आप 24 घंटे गुरु गौरांग की और अधिक सेवा कैसे की जाये चिन्तन करते रहते हैं नये नये तरीके खोजते रहते हैं जैसे भक्ति वृक्ष, नाम हट्ट, जेलों में, क्लबों में, विश्व विद्यालयों में कृष्ण भक्ति का प्रचार कर रहे हैं।

 आप चैतन्य लीला, श्रीमद्भागवत व अन्य क्लासों तथा प्रश्न उत्तर के द्वारा विश्व के लाखों भक्तों को प्रत्यक्ष, ज़ूम या फेसबुक के माध्यम से अपनी कृपा प्रदान कर रहे हैं।

मायापुर धाम का विकास, चैतन्य लीला स्थलीयों की खोज  व उनको ISKCON के अन्तर्गत लेकर आना उनका विकास करना  तथा मायापुर परिक्रमा के माध्यम से देश विदेश से आए भक्तों को चैतन्य महाप्रभु की लीला स्थलों का दर्शन करा रहे हैं।

 आपके संघर्ष, प्रभुपाद के प्रति आपका समर्पण तथा 50 सालों से भी अधिक समय से लगातार सम्पूर्ण विश्व में प्रचार के माध्यम से लाखों पतित आत्माओं को कृष्ण भक्ति प्रदान कराना यह दर्शाता है कि आप भगवान श्रीकृष्ण तथा गुरु गौरांग से भी अधिक दयालु हैं।

आप अनेकों भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित कर रहे हैं जो हजारों साल तक मानव जाति का कल्याण करेंगी।

TOVP का निर्माण जो आप का बहुत बड़ा सपना है जो अति शीघ्र साकार होने को है।

गुरु महाराज आप से प्रार्थना है कि मेरे द्वारा जाने अंजाने में आप के प्रति या किसी भी वैष्णव के प्रति किये गए अपराधों के लिए मुझे क्षमा करने की कृपा करें तथा आप की कुछ  सेवा कर पाऊं ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें।

आपका आध्यात्मिक पुत्र,

रामकेशव दास

साहिबाबाद, दिल्ली यात्रा (भारत)