Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Rāma Kṛṣṇa Vrajeśa Dāsa ( - India)

जगद्गुरु श्रील प्रभुपाद की जय! 

गुरु महाराज आपके चरणों में मेरा दंडवत प्रणाम!

गुरु महाराज आपकी कृपा और अमृतेश कृष्ण दास और सभी भक्तों की कृपा से मुझे आपके चरणों में शरण मिली गुरु महाराज आपके अंदर इतने गुण हैं कि मेरे जैसा अयोग्य व्यक्ति सारी जिंदगी भी आपके गुणों का वर्णन नहीं कर सकता गुरु महाराज कोई साधारण गुरु नहीं है वह भगवान चैतन्य महाप्रभु के नित्य पार्षद हैं क्योंकि जिस प्रकार गुरु महाराज ने श्रील प्रभुपाद के आदेशों को पूरा करने और भगवान चैतन्य महाप्रभु की भविष्यवाणी को साकार करने के लिए दुनिया के हर कोने में हरि नाम का प्रचार किया और मुझ जैसे अनगिनत पतितो को इस भौतिक संसार के अंधेरे से बाहर निकाला गुरु महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के  बावजूद भी वह अपने प्रचार कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं एक बार किसी ने गुरु महाराज से पूछा कि आप का शरीर साथ नहीं दे रहा है फिर भी आप यह कैसे कर पा रहे हैं तो गुरु महाराज ने उत्तर दिया कि मैं श्रील प्रभु पाद का सेनापति भक्त हूं मैं घायल हुआ हूं लेकिन मैंने मैदान नहीं छोड़ा है इससे पता चलता है कि गुरु महाराज श्रील प्रभुपाद और कृष्ण के प्रति पूर्ण रूप से शरणागत है अगर किसी को भी कृष्ण के दर्शन करने हैं तो वह गुरु महाराज के हृदय में कर सकते हैं आज इस व्यास पूजा के अवसर पर मैं हर भक्त से यही चाहूंगा कि वह गुरु महाराज के लिए प्रार्थना करें कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे ताकि वह श्रीलप्रभुपाद के मिशन को आगे  बढ़ा सके और गुरु महाराज और सभी भक्तों से मैं यही आशीर्वाद चाहूंगा कि मैं भी अच्छे से हरि नाम कर सकूं और हरि नाम का प्रचार कर सकूं और गुरु महाराज के मिशन में सहयोग कर सकूं।

आपका तुच्छ सेवक
राम कृष्ण ब्रजेश दास
आपकी तुच्छ सेविका
शुभांगी ब्रजेश्वरी देवी दासी