Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Mina Pandey ( - India)

हरे कृष्णा आपके चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम गुरु महाराज जी

आपको 76 में जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं गुरु महाराज जी आप जैसी शुद्ध आत्मा के बारे में बोलने की मेरी कोई योग्यता नहीं है फिर भी मैं आपके बारे में थोड़ा सा गुणगान करना चाहती हूं कोई त्रुटि हो तो हमें क्षमा कर देंगे. गुरु महाराज जी आप एक परम वैष्णव है और भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के वरिष्ठ शिष्य हैं आप ने कृष्णा भावना अमृत के ।प्रचार प्रसार और भक्तों को गुरु परंपरा से जोड़ने में अपने उत्साह को बरकरार रखा है आपने भगवान कृष्ण  और गुरु गौरांग अपने गुरु  श्रील प्रभुपाद  के आदेश का  पालन किया अपनी और भगवान की सेवा में और हम जैसे पतित आत्माओं के उद्धार में लग गए

आपने प्रभुपाद जी  के आदेश का पालन करते हुए देश विदेश में भक्ति का प्रचार किया और भक्त बनाए और उन भक्तों की कृपा से आज हम आध्यात्मिक ज्ञान के बारे में सीख रहे  हैं आप जैसे प्रमाणिक गुरु की शरण पाकर हम भक्ति का अर्थ समझ पाए  हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे गुरु महाराज जी आप हमे आशीर्वाद दे कि हम अपने भक्ति अच्छे से कर पाएं और हम  नरसिंह देव भगवान राधा माधव से आपके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगे आप हमेशा स्वस्थ रहें हैं आपके चरणो में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम हरे कृष्णा

आपकी तुच्छ दासी
मीना पांडेय