Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

NIlam Pandey ( - India)

हरे कृष्णा

नमः ओं विष्णु पादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भूतले। श्रीमते जयपताका स्वामी इति नामिने॥
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने। गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे॥

गुरु महाराज, आपके श्री चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम। आपके 76वें शुभ आविर्भाव दिवस पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।

आपने श्रील प्रभुपाद जी के मिशन को अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य बना लिया और बिना थके, बिना रुके, अनगिनत भक्तों को कृष्णभावनामृत का उपहार दिया। आपने न केवल स्वयं भगवान की सेवा की, बल्कि लाखों लोगों को इस पथ पर चलने की प्रेरणा दी।

आपकी अपार करुणा, असीम धैर्य और अटल भक्ति हमें सिखाती है कि एक सच्चे गुरु का स्वरूप कैसा होता है। आपने अपने स्वास्थ्य की चिंता न करते हुए भी, अनगिनत यात्राएँ करके, प्रभुपाद जी के संदेश को विश्वभर में फैलाया। आपकी शिक्षाएँ प्रेम, सेवा और समर्पण का वास्तविक स्वरूप प्रकट करती हैं।

गुरु महाराज, मेरी कोई योग्यता नहीं कि मैं आपकी महिमा का गान कर सकूँ। मैं तो केवल एक पतित जीव हूँ, किंतु आपके चरणों में पूर्ण समर्पण की भावना रखती हूँ। मैं प्रार्थना करती हूँ कि आप हमें भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर करते रहें और अपने आशीर्वाद से हमें कृतार्थ करें।

मैं श्री नरसिंहदेव से प्रार्थना करती हूँ कि वे आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, जिससे आप दीर्घायु होकर इस जगत के और अधिक जीवों को कृष्ण प्रेम का अमृत बाँट सकें।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

आपकी नित्य दासी,
नीलम पांडेय