Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Suśīlā Rādhārāṇī Devī Dāsī ( - India)

हरे कृष्ण गुरु महाराज
 कृपया मेरा सादर प्रणाम स्वीकार करें 
प्रिय गुरु महाराज मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपका गुणगान कर सकूंl इसलिए मैं आपके चरणों में अपनी कृतज्ञता अर्पण करना चाहती हूं l कि आपने मुझे अपनी शिष्या के रूप में स्वीकार किया! मैं इसके बिल्कुल योग्य नहीं थी की कोई गुरु मुझे स्वीकार कर सके या दीक्षा प्रदान कर सके, लेकिन आपकी कृपा अहैतूकी हैl कि आपने मुझे अपने शिष्या के रूप में स्वीकार कियाl 

आप नित्यानंद महाप्रभु के स्वरूप और चैतन्य महाप्रभु के पार्षद है lजो हमें इस धरा धाम से भगवान के धाम ले जाने में सक्षम है lहम सौभाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे आध्यात्मिक पिता मिलेl

गुरु महाराज आप पतित से पतित जीव पर भी अपनी कृपा दिखाते हैं l  आपकी कृपा के कारण हम जैसे पतित जीवो को हरिनाम का आश्रय ,पवित्र भगवान नाम का जप, भक्तों का संघ ,भक्तों की सेवा करने और विग्रह की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआl आपकी ही अहेतुकी कृपा के कारण आज हमें इस कृष्ण भावना अमृत आंदोलन का हिस्सा बनाने का अवसर मिला हैl आपने हमें हमेशा अपना उदाहरण देकर ही सब कुछ सिखाया की कैसे प्रचार करना हैl गुरु की सेवा करनी है lऔर गुरु की वाणी को सर्वस्व मानकर अपना जीवन व्यतीत करना l जगतगुरु श्रील प्रभुपाद जी ने आपको जो भी आदेश दिए आपने उन्हें अपना जीवन का लक्ष्य मानकर पूरा किया ,चाहे आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हो या ना होl इस तरह आपने हमें सिखाया की कैसे हमें अपने गुरु को दिए वचनों का पालन करना चाहिएl और उनकी सेवा करनी चाहिए l
 

मैं आपकी एक पतित  शिष्या हूं ,जो आपसे यही प्रार्थना करती है, कि आप मुझे आशीर्वाद दें, कि जिस तरह अपने गुरु के वचनों को , उनकी वाणी को सर्वस्व मानकर उन्हें पूरा करने का प्रयास कियाl वैसे ही हम भी अपने दिए गए वचनों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सके lऔर आपके इस मिशन को आगे बढ़ाने में निमित्त मात्र बन सके l कृपया करके आप मुझे आशीर्वाद देl

गुरु महाराज  मैं आपको वचन देती हूं कि मैं प्रतिदिन 16 माला का जाप 4 नियमों का पालन और श्रील प्रभुपाद जी के द्वारा दिए गए इन अनमोल शास्त्रों का अध्ययन करूंगीl और आपके सभी आदेशों को अपने जीवन में लागू करने का प्रयास करूंगी lऔर मुझे इतनी बुद्धि प्रदान करें कि मैं सभी भक्तों की सेवा कर सकूंl

आपकी विनम्र दासी
सुशीला राधा रानी  देवी दासी