हरे कृष्ण दंड वत प्रणाम गुरु महाराज जी कृपया मेरी विनम्र प्रणाम स्वीकार करें जगत गुरु श्रील प्रभुपाद की जय
गुरु महाराज मै एक बहुत ही पतित
जीव हु और आपके अनंत गुण है
मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मै आपकी गुणगान कर सकु लेकिन फिर भी गुरु गोरांग और भगवान
कृष्ण पसनता के लिए गुणगान करना चाहुंगी
मेरी सोभगय जो आपके चरणों कमलो तक पहुंचाया और आपके कृपा प्राप्त हुई
भौतिक जगत में मिथ्या सुख के लिए मुखों भटकती रहती थी लेकिन आपकी अहेतुकी कृपा और आपने निष्ठावान भक्त को मेरे पास भेजा जिन्होंने आपके चरण कमलो तक पहुंचाया और आपकी कृपा मेरी जैसी पतित जीव को पपत हुई
गुरु महाराज जी जय